Crime

पत्नी को छोड़ा मायके और कर दिया था मोंटी की हत्या, पुलिस ने आला-ए-क़त्ल के साथ मोंटी के हत्यारोपियो को किया गिरफ्तार, डीसीपी काशी ने किया पुलिस टीम को इनाम की घोषणा

ए0 जावेद

वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी स्थित आईटीआई कॉलेज के पास विगत 1 दिसम्बर 22 को नाले में अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस के प्रयास से शव की शिनाख्त बड़ी पियरी निवासी मोंटी यादव कजे रूप में हुई थी। मोंटी के हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दिया था। पुलिस ने आज घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्त पियरी निवासी डब्लू यादव और पिन्टू यादव को गिरफ्तार कर आला-ए-क़त्ल खून लगी ईंट, घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा, 3मोबाईल और 2500 रूपये नगद बरामद किया है। पुलिस ने दोनों हत्याभियुक्तो को अदालत में पेश किया जहा से अदालत ने उनको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

घटना के सम्बन्ध में दोनों हत्याभियुक्तो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका और उसके साथी पिंटू यादव का मृतक मोंटी यादव से करीब 6 माह पूर्व झगड़ा हुआ था और इसी बीच अभी कुछ दिन पूर्व में भी झगड़ा हुआ था। तब तभी से दोनों हत्याभियुक्त पिंटू यादव और डब्लू यादव ने आपस में यह तय कर लिया था कि अब इस घटना को अंजाम देना है। इसी क्रम में 28 नवम्बर 2022 को सुबह पिंटू यादव ने डब्लू यादव से कहा कि तुम्हारी पत्नी बाहर गयी है और मैं भी अपनी पत्नी को आज उसके माइके छोड़ दूंगा। जिसके बाद पिंटू ने डब्लू यादव को खा कि वह मोंटी यादव को लेकर उसके कमरे पर आये। जिसके बाद उसको शराब पिला कर घटना को अंजाम दिया जायेगा।

डब्लू यादव मोंटी यादव को लेकर पिंटू यादव के घर सुबह गया और वहा से वह चेतगंज शराब ठेके के पास से अपने साथ पैदल लेकर आदमपुर थाने के पास में अपने किराये के मकान में दूसरे तल पर ले गया तथा उसी दिन मौका देखकर उसके सिर व चेहरे पर ईंट मार-मार कर उसकी हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद फोन से डब्लू यादव ने पिण्टू यादव को बताया कि मोण्टी का काम तमाम हो गया। जिसके बाद दोनों ने 29 नवंबर 2022 को दालमण्डी से एक बक्सा खरीद कर पिण्टू के ई-रिक्शे में बक्सा लादकर कमरे पर लाया। इस बक्से में दोनों ने मोण्टी यादव के शव को बोरी व गद्दे में लपेटकर जीआई तार से बाधकर कमरे से नीचे लाकर बक्से में रखकर ताला बन्द कर दिया। इसके उपरांत 30 नवंबर 2022 को मकान मालिक के जगने के पूर्व सुबह 7 बजे ई रिक्शे में दोनों हयाभियुक्त बक्से को लादकर बचते बचाते हुए दिन भर घुमते रहे। अंधेरा होने पर दोनों ने करौदी आईटीआई पीपल के पेड़ के नीचे नाले में मोंटी यादव के शव को बक्से से निकालकर फेंक कर भाग गये थे। घटना जिस ईंट से कारित किया था वह ईंट दोनों ने खून से सने कपड़े सहित सेनपुरा मलिन बस्ती स्थित सामुदायिक शौचालय व कूड़ा घर के बीच फेंक दिया था।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago