शाहीन बनारसी
वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्किट दालमंडी-नई सड़क, सराय हड्हा के कारोबारियों हेतु विधि द्वारा मान्य तथा भारत के राजपत्र 1880 में प्रकाशित अधिनियम वर्ष 1880 की धारा 2 के उपधारा 1 के अंतर्गत पंजीकृत हुवे संगठन “बनारस व्यापार मंडल” की चेयरमैंन नरगिस बेगम के बनने की जानकारी आज जैसे ही क्षेत्र के कारोबारियों को मिली उनमे एक हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। आज दोपहर बाद से ही नरगिस बेगम के आवास पर उनको बधाई देने वाले कारोबारियों का ताँता लगा रहा।
नरगिस बेगम ने बताया कि कारोबारियों के चतुर्दिक विकास हेतु मैंने “बनारस व्यापार मंडल” के चेयरमैन पद को स्वीकार किया है और उनके लिए अब संघर्ष करुँगी। कारोबारियों के हितो की रक्षा करने के लिए मैं हर समय मौजूद रहूंगी। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कारोबारी नेता खुद को कहते हुवे स्व-लाभ के कार्य में लगे हुवे है और कारोबारियों को गुमराह कर रहे है। ऐसे लोगो को साफ़ साफ़ बताना चाहती हु कि वह अपनी इस हरकत-ए-बेजा से बाज़ आये अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करना पड़ेगा।
आज दोपहर बाद जैसे ही क्षेत्र के कारोबारियों को नरगिस बेगम के “बनारस व्यापार मंडल” की चेयरमैन बनने की जानकारी हासिल हुई, वैसे ही कारोबारियों के बीच एक ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। दोपहर बाद से ही विभिन्न प्रतिष्ठानों के अधिष्ठाता नरगिस बेगम के आवास पर आकर उनको बधाई दे रहे है। बधाई संदेशो के ताते लगे हुवे है। नरगिस बेगम ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही पूरी कमेटी का गठन कर कारोबारियों के हितो और उनके चर्तुर्दिक विकास हेतु संघर्ष शुरू किया जायेगा। इस क्रम में अध्यक्ष से लेकर प्रत्येक पद पर नियमानुसार संवैधानिक तरीके से नियुक्ति होगी और सभी कारोबारियों के हितो हेतु एक साथ संघर्ष करेगे।
ईदुल अमीन वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…