तारिक़ आज़मी (इनपुट: शाहनवाज़ अहमद)
गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद स्थित ग्राम भाला बुज़ुर्ग के बृजेश यादव प्रधानी चुनाव जीतने के बाद शायद खुद को सबसे बड़ा हुक्मरा समझ बैठे होंगे। उन्होंने समझ लिया कि उनका इलाका संविधान से नही बल्कि कायदा-ए-तालिबान से चलेगा। इसी समझ से प्रेरित होकर प्रधान जी ने एक प्रेमी युगल को पकड कर डंडों से पिटाई कर डाली। यही प्रधान जी का गुस्सा शांत नही हुआ बल्कि उन्होंने दोनों को ज़मींन पर थुकवा कर चाटने के लिए मजबूर कर दिया। मुसीबत का मारा, क्या न करता बेचारा की तर्ज पर प्रेमी युगल ने प्रधान जी का कहना माना।
घटना के सम्बन्ध में विस्तार से मिली जानकारी के अनुसार बृजेश यादव बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुज़ुर्ग ग्राम के प्रधान है। इसी ग्राम के रहने वाले प्रेमी युगल का पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो ग्राम प्रधान ने नियम, कायदे, कानून को ताक पर रखकर प्रेमिका और प्रेमी को अपने घर बुलाकर अशब्द भाषाओं का प्रयोग करते हुए तालिबानी सजा दे डाली।
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी-अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है साथ ही वह थूक कर चाटने की भी बात कर रहा है। यह वीडियो थाना बहरियाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि कराई जा रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष और संबंधित क्षेत्राधिकारी को लगाया गया है। इस संबंध में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
इस बारे में बहरियाबाद थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग गांव के प्रधान बृजेश यादव द्वारा प्रेमी प्रेमिका के साथ मारपीट की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 354 और 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…