अनुराग पाण्डेय
वाराणसी: वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी का शव पंखे से लटकता मिला। घटना से इलाके में हडकंप मच गया। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कबज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी विदूष सक्सेना व मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह मौके पर घटनास्थल पर मौजूद है। घटना स्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जलालीपट्टी के घुघुलपुर गाव निवासिनी निशि बिन्द पुत्री केशव प्रसाद बिन्द का शव पंखे से लटकते मिला। मृतका अपने भाई के साथ सब्जी बेचने का काम करती थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की माँ बीमार रहती है और पिता नशे का लती है। बहन भाई मिल कर सब्जी की दूकान चलते है जिससे परिवार का खर्च चलता है।
मृतका निशि बिन्द दो भाई और चार बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका रोज़ स्कूल से लौटने के बाद अपने भाई के साथ सब्जी बेचने के काम में उनका हाथ बंटाती थी। बताया जाता है कि सब्जी की दूकान भी अच्छी चलती थी। पिछले कुछ समय से बताया जा रहा है कि मृतका अवसाद से ग्रस्त थी। इसका कारण माँ की बिमारी भी हो सकती है।
घटना की जानकारी तब हुई जब आज सोमवार सुबह करीब 10 बजे आस-पड़ोस के कुछ लड़के छत से पतंग उड़ा रहे थे। तभी उनकी नज़र अचानक कमरे में पड़ी तो शव को लटकता देख चीखते हुए भागे। बच्चो के बताने पर मोहल्ले वालो ने देखा और पुलिस को सुचना दिया। जिसके बाद मौके पर आये परिजनों से शव को पंखे से उतारा। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया है।
मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्तात मामला आत्महत्या किसी अवसाद के कारण प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। घटना के हर पहलू पर जाँच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ़ होगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…