संजय ठाकुर
बलिया: बलिया की सहतवार पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता तब हासिल हुई जब पिकअप सहित 900 लीटर से अधिक शराब और दो तमंचा मय कारतूस बरामद करते हुवे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम उधारी राम और जितेन्द्र यादव है। उधारी राम पिकअप का चालक है और जितेन्द्र यादव खलासी है। वही पुलिस का कहना है कि मुख्य तस्कर एक महिला सहित दो पुरुष मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 90 पेटी फ्रूटी (कुल 4320 अदद फ्रूटी) आँफिसर च्वाईश ह्विस्की 777.6 लीटर, 15 पेटी रायल स्टेज सुपीरियर विस्की कुल 180 बोतल (135 लीटर) कुल अंग्रेजी शराब 912.6 ली0 मय 2 देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिकअप नं0- UP 60 T 4324 बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वही पुलिस को इस मामले में शराब की दुकानदार संगीता देवी पत्नी अज्ञात नि0 अज्ञात (अनुज्ञापी रिटेल शाँप बाँसडीह 30445) जहा शायद यह अवैध शराब मंगवाई जा रही थी के साथ मनोज सिंह उर्फ बाला सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी दलजीत टोला (जयप्रकाश नगर) थाना बैरिया बलिया जिसको पुलिस मुख्य शराब तस्कर मान रही है और उपेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामनाथ यादव सा0 परमानन्द का डेरा खरिका थाना रेवती बलिया जो पिकअप वाहन का स्वामी है कि तलाश है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ सहतवार मनोज कुमार सिंह, एसआई अखिलेश नारायण सिंह, का0 संदीप कुमार, अनिल कुमार, आकाश कुमार, मो0 आसिफ, सन्तोष सिंह और राजन यादव शामिल थे।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…