Varanasi

रामकिशन “टुल्लू” माझी ने खुद के जान की परवाह किये बगैर बचाया डूबते हुवे दो लोगो की जान, चौक पुलिस ने किया उनका उत्त्साहवर्धन और फुल माला पहना कर सम्मान

ए जावेद

वाराणसी: जनपद का माझी समुदाय अक्सर डूबते को सहारा देकर बचाता रहा है। काशी की गंगा में डुबकी लगा कर अपनी मनोकामनाए पूर्ति के लिए आने वाले श्रद्धालु अक्सर पानी की गहराई को नही समझ पाते है और डूबने लग जाते है। ऐसे लोगो के लिए काशी का माझी समुदाय हमेशा घाटो पर तत्पर खड़ा रहता है। जिनकी नज़र पड़ते के साथ ही वह उनकी जान बचा लेता है। इनमे से एक है रामकिशुन माझी जिनको लोग प्यार से “टुल्लू” कहकर पुकारते है।

टुल्लू का जन्म इन्ही गंगा के किनारे हुआ और गंगा की सेवा तथा श्रद्धालुओ की सेवा करना ही वह अपना परम कर्त्तव्य समझते है। 52 बरस की उम्र में ही अपने उम्र के साल से कही ज्यादा वह लोगो की जान बचा चूके है। टुल्लू माझी रोज़ की ही तरह कल सुबह घाट पर अपनी दिनचर्या शुरू कर रहे थे। इसी दरमियान उनकी नज़र डूब रहे एक शख्स पर पड़ी। आजमगढ़ से आया यह एक श्रद्धालु मणिकर्णिका घाट पर स्नान कर रहा था कि शायद अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

एक श्रद्धालु को डूबता देखा तारा मंदिर के पुजारी उसको बचाने का प्रयास करने लगे। इस प्रयास में वह खुद भी डूबने लगे। दोनो लोगो को डूबते देख कर मणिकर्णिका टुल्लू मांझी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना कपड़ा उतारे पुरे कपडे पहने हुए ही गंगा में छलांग लगा दिया और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बचा कर किनारे ले लाये। उम्र के दुसरे पड़ाव में पहुच कर भी टुल्लू माझी शरीर और काठी में मजबूत है। उनकी इस बहादुरी को देख घाट पर खड़े हुवे सभी लोगो ने ताली बजा कर उनका अभिनन्दन किया। इलाके में ही नही बल्कि शहर में इसकी काफी चर्चा और प्रसंशा हो रही है ।

टुल्लू माझी के इस पुनीत कार्य की जानकारी जब इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा को हुई तो वह भी खुद को टुल्लू की तारीफ करने से रोक नही पाए। टुल्लू के इस पुनीत कार्य हेतु उनका उत्साहवर्धन करते हुवे उन्हें ससम्मान थाने पर बुलाया और पुलिस परिवार की तरफ से पुष्प माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। इस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि प्रभु से यही कामना है कि इनका स्वास्थ ठीक बना रहे, जिससे आगे आने वाले दिनों में भी यह ऐसा  पुनीत कार्य करते रहें।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago