तारिक़ आज़मी
वाराणसी: अवैध निर्माण और वाराणसी विकास प्राधिकरण का लगता है चोली दामन का साथ होता जा रहा है। प्राधिकरण के अन्दर से लेकर बाहर तक सेटिंग गेटिंग का खेल अक्सर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कई ऐसे मामले सामने आ जाते है जो इन बातो को बल भी प्रदान करते रहते है। ऐसा ही एक मामला इस वक्त आदमपुर जोन के त्रिलोचन का सामने आया है जहा एक बड़ा अवैध निर्माण जोर-ओ-शोर से चल रहा है। शिकायत प्राधिकरण में होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने के कारण चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है कि साव जी की पकड़ बड़ी मजबूत है।
मौके पर सकरी गली में ज़बरदस्त अवैध निर्माण हो रहा है। हम वीडीए के दस्तावेजों से जानकारी हासिल करते है तो भवन संख्या 3/34 त्रिलोचन को कोई न तो नक्शा स्वीकृत हुआ है और न ही नक़्शे को स्वीकार करने का आवेदन दिया गया है। फिर भी ज़बरदस्त तरीके से इस संपत्ति पर निर्माण कार्य सभी मानको को दरकिनार कर किया जा रहा है। दुनिया की नजरो से बचाने के लिए बाहरी दीवारों को अभी ऐसे ही रहने दिया गया है, मगर अन्दर हो रही पिलर्स की ढलाई बता रही है कि साव जी बड़ा बेसमेंट बनाने की तैयारी में है।
हमने इस समबन्ध में स्थानीय जेई से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल पर संपर्क नही हो पाया। स्थानीय लोगो का कहना है कि क्षेत्र में प्यारे साव का नाम ही काफी बड़ा है। स्थानीय नागरिक और इस संपत्ति के खलीफा (केयर टेकर) मुन्नी लाल ने बताया कि “हम गरीब लोग है, बार बार विकास प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी प्राधिकरण हमारी बातो को नही सुन रहा है। साव जी की बड़ी पकड़ है। उनके खिलाफ कार्यवाही को कोई तैयार नही है। हम आखिर अब शिकायत किस्से करे।”
बहरहाल, अब देखना है कि जेई साहब के आँखों पर बंधी पट्टी अथवा गहरी नींद अभी भी टूटती है अथवा नही टूटती है। बेशक प्यारे साव का प्रतिष्ठान त्रिलोचन मिष्ठान भण्डार क्षेत्र और आसपास के इलाके में चर्चित है। प्यारे साव का नाम ही इलाके में काफी होता है। मगर नियम तो जेई साहब गरीब और अमीर सबके लिए बराबर होता है। संपत्ति के वह मालिक कानूनन है अथवा नही है यह प्रश्न अलग है। मगर मौके पर जोरो शोर से अवैध निर्माण हो रहा है ये तो हकीकत है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…