गुजरात विधानसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 4.92% लोगो ने डाला वोट, जाने क्या किया राहुल गाँधी ने जनता से अपील
तारिक़ खान(इनपुट-यश कुमार)
सूरत: गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। बूथ मतदाताओ की लम्बी कतार लगी हुई है। हर मतदाताओ में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 4.92% मतदाताओ ने अपना वोट डाला है।
गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…
रोज़गार के लिए
सस्ते गैस सिलेंडर के लिए
किसानों की कर्ज़ा माफी के लिएगुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।#કોંગ્રેસ_આવે_છે
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2022
वही इस दरमियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से मतदान के लिए अपील करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि “गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए। गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।’