Others States

अजब मुहब्बत की गजब कहानी: सास को हुआ दामाद से इश्क, आशिक के ससुर को दोनों ने पिलाया छक्क कर दारू, जब हुआ मदहोश तो सास को लेकर दामाद हो गया फुर्र

ईदुल अमीन (इनपुट: अब्दुल रज़्ज़ाक)

डेस्क: लोग कहते है कि प्यार अंधा होता है। मगर सही बताये तो कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है जब समझ आता है कि प्यार महज़ अंधा ही नही, बल्कि दिमाग का थोड़ा कमज़ोर भी होता है। इसको आप प्यार तो कह नही सकते है जो रिश्तों की मर्यादाओं को तोड़ कर इश्क कर बैठे। अगर प्यार ये है तो बेशक प्यार दीवाना है, जब सास को अपने दामाद से इश्क हो जाये। इश्क में साजिश हो और खुद के पति यानी आशिक के ससुर को छक्कर दारु पिलाकर सुला दे और इश्क अपने हुस्न के साथ फरार हो जाये

कुछ ऐसा प्यार राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के अनादरा थाना इलाके में देखने को मिला। जहां सास और दामाद को आपस में प्यार हो गया। इतना ही नहीं दोनों ससूर को चकमा देकर भाग निकले। यह प्रेम कहानी सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रही है। करीब 40 साल की सास को अपने 27 वर्षीय दामाद से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों भाग गए। भागने के लिए पूरी प्लानिंग की गई। सास और उसके प्रेमी दामाद ने पहले एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने ससुर को जमकर शराब पिलाई। जब ससूर नशे में घुत्त हो गया तो दोनों मौका देखकर भाग गए। सुसर को जब होश आया तो पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया।

अब उसने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने ससुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश शुरू कर दी है। ससुर को जब इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह पुलिस के पास पहुंचा। पीड़ित ससुर रमेश ने रविवार को अपने दामाद नारायण जोगी के खिलाफ रविवार को अनादरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस को की गई शिकायत में रमेश ने बताया कि उसकी लड़की किसना की शादी मामावाली निवासी नारायण जोगी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी और दामाद घर आते जाते रहते थे। 30 दिसंबर को दामाद अपने ससुराल आया था। उस दौरान उसने दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की। उसी शराब पार्टी का फायदा उठाकर दामाद अपनी सास को ही लेकर फरार हो गया। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ससुर रमेश ने शुक्रवार को दिन में दामाद नारायण के साथ शराब पार्टी की थी।

शराब पार्टी में जब ससुर रमेश नशे में धुत्त हो गया तो वह जाकर सो गया। वो 4 बजे जब नींद से जागा तो उसने देखा तो कि उसकी पत्नी और दामाद नारायण घर से गायब थे। रमेश ने अपनी पत्नी की इधर उधर तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। उसके बाद रमेश ने खोजबीन की तो पता चला उसकी पत्नी को उसका दामाद नारायण बहला-फुसलाकर भगाकर लेकर गया। रमेश की बेटी मामावली अपने ससुराल में थी। उसके बाद ससुर को पूरे घटनाक्रम का पता चला। इस पर वह पुलिस के पास पहुंचा और दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Banarasi

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

3 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

3 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

4 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

4 hours ago