National

अलाय अपार्टमेंट हादसा: बनी जांच कमेटी जो देगी तीन दिनों में रिपोर्ट, नवाज़िश और तारिक़ को जारी हुई नोटिस, जाने क्या और कैसे हुआ था कल देर रात

आदिल अहमद

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग कल मंगलवार को धराशायी हो गई। इस घटना में अब तक तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और कई लोगों के दबे होने की आशंका है। बताया जाता है कि अलाया अपार्टमेंट में करीब 50 परिवार रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सिलेंडर ब्लास्ट के बाद इमारत धराशायी हुई है। वही शुरू में यह कहा जा रहा था कि भवन में भूकंप की वजह से दरार आ गई थी। यह अपार्टमेंट वजीर हसन रोड पर स्थित है। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुच गई और और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी गई। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बिल्डिंग अचानक गिर गई। अब तक 3 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर रवाना होने का निर्देश दिया था। सीएम ने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराया जाए। सीएम योगी ने आदेश दिया कि राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जाए। इसके अलावा आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुच गए।

चश्मदीदों के बयानों को माने तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कुछ काम चल रहा था, जिस वजह से यह बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। लोगों का दावा है कि बिल्डिंग में 50 परिवार रह रहे थे। लोगों की संख्या 150 के करीब हो सकती है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कंस्ट्रक्शन को लेकर आवाज उन्हें सुनाई दे रही थी। लेकिन वह यह नहीं जानते कि बेसमेंट में किस तरह का काम चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, सपा के एक बड़े नेता की फैमिली भी ऊपर की मंजिल पर रहती थी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि फिलहाल मकसद यही है कि मलबे में दबे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई जाए। इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिरा है। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया है, करीबी घटनास्थल पर लोगो को रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं।

बनी जांच कमेटी, एक सप्ताह में देगी कमेटी रिपोर्ट

वही इस घटना की जांच के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में लखनऊ के आयुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ को शामिल किया गया है। यह कमेटी एक सप्ताह में जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट देगी। उधर, पूर्व सपा नेता जीशान हैदर की मां की हादसे में मौत हो गई। डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

अपार्टमेंट के ओनर को जारी हुई नोटिस

हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट जिस जमीन पर बना था वह सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे की है। हालांकि, उनके परिवार का कोई सदस्य इस हादसे के समय अपार्टमेंट में नहीं था। एलडीए ने पूर्व मंत्री के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक तथा बिल्डर फहद याजदान को अवैध निर्माण के लिए नोटिस भेज दिया है।

क्या अवैध निर्मित थी इमारत

अपार्टमेंट का निर्माण करीब 4000 वर्ग फीट पर किया गया था। पांच मंजिला इस इमारत को बनाने के समय न सेटबैक छोड़ा गया और न जरूरी संपर्क रास्ता। एलडीए के एक अधिकारी के मुताबिक अभी तक इमारत का कोई नक्शा सामने नहीं आया है। उधर, हादसे के बाद अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

Banarasi

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

2 hours ago