ईदुल अमीन/अजीत शर्मा
कड़ाके की ठण्ड प्रदेश में अपना कहर बरपा रही है। भीषण ठण्ड से जनजीवन अस्त व्यस्त है। ठण्ड इतनी भीषण कि हड्डियाँ तक काँप जा रही है। घने कोहरे के साथ गलन भरी ठण्ड हवाओ से लोग घरो के भीतर भी ठिठुरते रहे। वही कई दिनों से प्रदेश के कई अधिकतर जिलो में धुप न निकलने की वजह से भी ठण्ड काफी है। लोग कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए धुप निकलने का भी इंतज़ार कर रहे है। बताते चले कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक खराब मौसम की चेतावनी भी जारी की है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो0 दानिश के मुताबिक अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के संकेत हैं। घना कोहरा, शीतलहर के अलावा कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय रहेंगी। गौरतलब है कि लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, चंदौली, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर समेत आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दो दिन तक रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए भी मौसम में अप्रत्याशित बदलाव की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से बहुत कम दर्ज हुआ है। अवध में भी दिन के अधिकतम और न्यूनतम पारे में हुई भारी गिरावट ने गलन भरी ठंड से बेहाल किया। सुल्तानपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, फैजाबाद में 5.5, गोंडा में 6.0, बहराइच में 5.0, रायबरेली में ये 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बहराइच और आगरा में दिन का अधिकतम तापमान क्रमश: 11 और 13.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से नौ डिग्री कम रहा।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…