Others States

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जान से मारने की मिली धमकी

शाहीन बनारसी

डेस्क: दिल्ली पुलिस महकमे में उस वक्त हडकंप मच गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आरोपी दिल्ली के मुंडका इलाके का रहने वाला है। आरोपी ने दिल्ली के सीएम को फोन पर धमकी दी थी, जिसके चलते आरोपी को ट्रेस किया जा सका। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करने का प्रयास कर रही है कि उसने धमकी क्यों दी। जानकारी के अनुसार आरोपी दिल्ली गेट स्थित एक आई सेंटर में नर्सिंग अर्दली का काम करता है। उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास चल रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की कोशिश तो कर रही है लेकिन अब कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

Banarasi

Recent Posts