रेहान अहमद
ठण्ड इन दिनों अपना कहर बरपा रहा है। नए साल का आगाज़ ही भयानक ठण्ड से हुआ। शीतलहर जारी है। घने कोहरे ने प्रदेश को अपनी आगोश में ले रखा है। सर्द बर्फीली हवाओ ने गलन बढ़ा दिया है। धुप न निकलने की वजह से ठण्ड का असर ज्यादा है। लोग ठण्ड से काफी परेशान है। लोग ठण्ड से बचाव के लिए गर्म कपड़ो के साथ अलाव का भी सहारा ले रहे है। उत्तर प्रदेश में कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कोहरे और गलन के बीच फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम पारा 5 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम था। कानपुर नगर में पारा 5.4 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 3.2 डिग्री कम दर्ज हुआ। कानपुर नगर का अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज हुआ, ये सामान्य से लगभग 9.1 डिग्री कम रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहा।
वही प्रदेश में शीतलहर के दौरान भी डेंगू और मलेरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब तक मलेरिया के 3725 और डेंगू के 20,297 मरीज मिल चुके हैं। करीब सप्ताह भर में डेंगू के 119 और मलेरिया के 178 मरीज मिले हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ इसे मच्छरों की सहनशीलता बढ़ने के तौर पर देख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिए जा रहे सैंपल संख्या के मुताबिक एक हजार सैंपल पर मलेरिया के चार मरीज मिले हैं, जबकि डेंगू के एक से दो मरीज मिल रहे हैं। सामान्य तौर पर कड़ाके की सर्दी में डेंगू और मलेरिया के मरीजों केमिलने का सिलसिला थम जाता है। लेकिन इस वर्ष शीतलहर में भी मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ0 विकास सिंघल का तर्क है कि मलेरिया का परजीवी शरीर में लंबे समय तक पड़ा रहता है। इस वजह से बिना बारिश वाले सीजन में भी इसकेकेस मिलते रहते हैं।
जहां तक मच्छरों की स्थिति है तो सर्वे के दौरान विभिन्न स्थानों पर मच्छरों की मौजूदगी मिली है। इसे मच्छरों की प्रकृति में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इस पर कोई अध्ययन नहीं हुआ है। लेकिन इस साल यह शिकायत मिल रही है कि बिना सीजन भी लोगों के घरों में मच्छर मिल रहे हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…