निसार शाहीन शाह
जम्मू: “भारत जोड़ो यात्रा” इन दिनों काफी सुर्खियों में है। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यह यात्रा जब से शुरू हुई है तब से चर्चा का विषय बनी हुई है। यात्रा में काफी लम्बा सफ़र तय करते हुए राहुल और पार्टी के कार्यकर्त्ता और दिग्गज नेता उत्साह के साथ इस यात्रा के लम्बे सफ़र को तय कर रहे है। यात्रा में राहुल काफी तेज़ रफ़्तार से चलते नज़र आते है, इतनी तेज़ कि उनके साथ चलने वाले लोगो को उनके बराबर चलने के लिए दौड़ना पड़ता है। यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाये चलने वाले लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राहुल के साथ जैसे लोगो में भी इस यात्रा को लेकर किये गये संकल्प को पूरा करने का उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है।
जब से “भारत जोड़ो यात्रा” की शुरुआत हुई तब से राहुल एक टी-शर्ट पहने हुए नजर आये है, मगर आज राहुल जैकेट पहने दिखाई दिए। बताते चले कि जम्मू कश्मीर में “भारत जोड़ो यात्रा” का दूसरा दिन है। कठुआ में यात्रा बारिश के बीच हो रही है। इसके बाद भी लोगों में उत्साह बना हुआ है। कड़ाके की ठंड के बीच राहुल गांधी ने जैकेट पहन लिया है। यात्रा सुबह 8 बजे हटली मोड से शुरु हुई, जो अरोडिया तक चलेगी। इस बीच राहुल 16 प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से शुरू हुई “भारत जोड़ो यात्रा” कल शाम जम्मू कश्मीर पहुंची थी। पंजाब को जम्मू कश्मीर से जोड़ने वाले रावि पुल को पार कर यात्रा प्रदेश की धरती पर पहुंची। नेकां नेता फारुक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने यात्रा का अभिनंदन किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह कहना चाहते हैं कि आप किसी भी धर्म जात के हो, बच्चे या बुजुर्ग हो आप इस देश के हैं। उन्होंने कहा, “मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। मेरे दिल में आपके लिए मोहब्बत है। अगले नौ दस दिन आपके दिल का दर्द जो दुख है, उसे बांटने आया हूं।“
“भारत जोड़ो यात्रा” को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “हिंदोस्तान के सामने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे हैं। सरकार ने इस देश को रोजगार देने वाले छोटे मध्यम व्यवसायियों को खत्म कर दिया। नतीजा यह हुआ है कन्याकुमारी से कश्मीर तक युवाओं के मुंह में एक शब्द है बेरोजगारी, बेरोजगार, बरोजगारी।“
उन्होंने कहा, “यह देश अपने युवाओं, अपने बच्चों को झूठ बोल रहा है। इंजीनियर, वकील बन सकते हो या फिर आईएएस, सेना में जा सकते हो। लेकिन सच्चाई यह है कि करोड़ों बच्चों में से एक दो प्रतिशत ही यह पद हासिल करेंगे। आज के हिंदोस्तान में बाकी बेरोजगार होंगे, मजदूरी करेंगे।“ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “यह भाजपा और आरएसएस की पॉलिसी का नतीजा है। भारत के गरीब लोगों और युवाओं के अधिकारों पर हमला हो रहा है। किसानों पर आक्रमण हो रहा है। पूरा फायदा, दो तीन अरबपतियों को दिया जा रहा है।“ कहा कि “दो हिंदोस्तान बनाए जा रहे हैं। एक अरबपतियों और दूसरा छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों का हिंदोस्तान बनाया जा रहा है।“
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…