फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक गतिविधियों के अनुक्रम में सोमवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में दिव्यांगजनों की 100 मीटर ट्राईसाइकिल रेस आयोजित हुई, जिसमें दिव्यांगो ने अपना दमखम दिखाया। डिप्टी डीईओ, एडीएम संजय कुमार सिंह ने एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह की मौजूदगी में दिव्यांगजनों की ट्राईसाइकिल रेस खेल प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला क्रीडा अधिकारी सुनील भारती के विसिल बजाते ही दिव्यांगो ने अपना दमखम दिखाया।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने दिव्यांगजनों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता देश का भाग्य विधाता माना गया है। लोकतंत्र को मजबूत करने में दिव्यांग जनों की भी सशक्त भूमिका एवम किरदार है।
दिव्यांगजनों की 100 मीटर ट्राई साइकिल रेस में देउवापुर के सद्दाम हुसैन प्रथम, महंगूखेड़ा के ओंकार द्वितीय, शिवालापुर के अलिकामिल तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर की मौजूद रहे।
वही राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक स्तर के बच्चे के मध्य छात्र-छात्राओं के मध्य गीत वाद विवाद निबंध पोस्टर पेंटिंग की प्रतियोगिता कराई गई एवं महाविद्यालय स्तर के छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तरीय प्रतियोगिता वाई डी कॉलेज लखीमपुर में संपन्न कराई गई उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दिनांक 25 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालय कार्यलयाध्यक्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करते हुए अपराहन 1:00 मतदाता शपथ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे और उसकी फोटो वीडियो जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…