शाहीन बनारसी
वाराणसी: नारी सशक्तिकरण की बाते काफी होती है। नारी शक्ति की प्रतीक होती है, ऐसा पुरातन काल से कहा जाता रहा है। मगर इतिहास से लेकर वर्तमान तक में नज़र उठा कर देखे तो कई ऐसी हस्तियों ने अपना मुकाम इस दौर से लेकर गुज़रते दौर तक बनाया है जिनको आज भी याद रखा जाता है। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में आपको पटना की रोशनी चाय वाली की बाते और उसका संघर्ष याद होगा जिसको नेशनल मीडिया में जगह मिली।
ऐसा ही एक नाम है बनारस की “पूजा जी पॉपकॉर्न वाली” का। गरीब माँ-बाप ने अपने वसत के हिसाब से अपनी बेटी पूजा की शादी किया और हर सुख दुःख में उसके साथ खड़े भी रहे। मगर नशे की लत में पति कब परमेश्वर से हैवान बन जाए पता नही रहता है। पूजा ने काफी उम्मीदे रखी, बड़ा सब्र किया कि हो सकता है वक्त के साथ पति के व्यवहार में बदलाव आ जाये। मगर हर एक कोशिशे वक्त के साथ नाकाम होती रही। दो बेटियों और दो बेटे के बाद भी वक्त और पति ने कोई रहम उसके साथ नहीं दिखाया। आखिर पूजा को फैसला करना था अपने बेटे और बेटियों के भविष्य को लेकर।
इस छोटी सी दूकान से पूजा ने अपनी दो बेटे और दो बेटियों को पढाया लिखाया। एक बेटी की शादी किया और दूसरी की शिक्षा आज भी जारी है। छोटी सी पापकार्न की दूकान भी बड़ी किया और बच्चो की तालीम-ओ-तरबियत के साथ पापकार्न की दूकान को एक फ़ास्ट फ़ूड कार्नर बना लिया। यही नही कहते है कि “खुबसूरत चेहरा भी क्या बुरी शय है, जिसने डाली गलत नज़र डाली,“ इससे बचते हुए खुद की अस्मत को संभालने के लिए चेहरे को पूजा आज भी स्कार्फ से ढक कर शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक दूकान चलती है। इस दरमियान वक्त ने उसका इम्तेहान लेना नही छोड़ा और उसकी माँ का भी दामन उसके हाथो से छूट गया। आज वो अपने दो बच्चो के तालीम-ओ-तरबियत के साथ अपने बुज़ुर्ग पिता का भी सहारा एक बेटे की तरह बनी है। बस उस पर शामत एक ये रहती है कि अक्सर वह पति जो आज भी बदलाव के नज़र से तो देखा ही नही जा सकता है, अक्सर आकर गालियाँ बोनस के रूप में देकर जाता है। मगर पूजा का हौसला आज भी नही टुटा है। आज भी वह वक्त से अपनी दूकान खोलती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…