फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी की संयुक्त टीमो ने दैनिक प्रवर्तन अभियान चलाया।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर ने मय स्टाफ ग्राम जिनसी थाना खीरी में दबिश दी, दबिश में संदिग्ध घरों से कच्ची शराब और लहन बरामद कर मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी व उचौलिया पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त टीम के साथ मय स्टाफ ग्राम सहजनिया, सहजना थाना उचौलिया में दबिश दी।
दबिश में गन्ने के खेतों से कच्ची शराब, लहन बरामद की। मौके पर भारी मात्रा में कच्ची शराब संदिग्ध घर से बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनमे से 2 को जेल भेजा। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम कोरियाना, सेमीपुरवा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला व बांकेगंज पुलिस चौकी स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम पूरनपुर, बांकेगंज, देवीपुर, देवीपुर, गंगापुर, कुंवरपुर, बलारपुर थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध घरों के पास से कच्ची शराब और लहन बरामद की। मौके पर लहन, चढ़ी भट्ठियों को नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ ग्राम हरदुआ नाला थाना धौरहरा में दबिश देकर नाले के पास कच्ची शराब बरामद की।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…