UP

सड़क सुरक्षा एवं जनजागरूकता के लिए महिला शिक्षिकाओं ने निकाली दोपहिया रैली, बताए ट्रैफिक रूल्स

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): मुख्य सचिव, उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा के मार्गदर्शन, निर्देशन में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्‍य से जनपद खीरी मे ’’सड़क सुरक्षा माह’’ मनाया जा रहा।

“सड़क सुरक्षा माह” अभियान कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार सुबह सड़क सुरक्षा, जनजागरूकता के लिए विभिन्न परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों की महिला शिक्षिकाओं ने दोपहिया रैली निकाली। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर दोपहिया रैली को रवाना किया। डीएम ने महिला शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया।

इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में हेलमेट लगाकर महिला शिक्षिकाए सड़क जागरूकता वाली तख्तियां लेकर शामिल हुई। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट में ही विसर्जित हुई। इस मौके पर एडीएम संजय कुमार सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, एआरटीओ रमेश चौबे, आलोक सिंह की मौजूद रहे।

जागरूकता रैली से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कार चलाते समय हमेशा सीट-बेल्ट बांधेंगे। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करेंगे। हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा अपने स्वजन से पालन कराएंगे। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण भी दिलाया।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करके के चलते होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें यह सच्ची मानवता है।

एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कहा कि बाइक रैली का उद्देश्य शहरी, ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना आदि सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम हैं। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इन नियमों को आत्मसात करें। इसीलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।

Banarasi

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

14 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

15 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

15 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

16 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

18 hours ago