Varanasi

सर्द बर्फीली हवाओ के चपेट में काशी, छाया रहा घना कोहरा, तापमान में भारी गिरावट

ईदुल अमीन

वाराणसी: वाराणसी में मौसम का सितम अभी भी जारी है। इस सप्ताह लगातार धुप निकली है मगर सर्द हवाओ ने धुप के असर को बेअसर कर दिया है। सर्द हवाओ का सितम बरक़रार है। हवाओ में नमी अधिक होने के कारण गलन काफी गलन है। वही आज शुक्रवार को एक बार फिर मौसम बदल गया। सुबह जहा घना कोहरा छाया रहा वही पछुआ हवाओं में भी नमी अधिक रही। इस वजह से ठंड भी अधिक लग रही।

इस बीच तापमान में उतार चढाव बना है। न्यूनतम तापमान भी 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि दो दिन तो ऐसे ही मौसम रहेगा लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बदलेगा। तापमान में कमी के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार हैं।

Banarasi

Recent Posts