National

सुप्रीम कोर्ट में नोट बंदी पर सरकार को बड़ी राहत, नोटबंदी के खिलाफ दाखिल सभी 58 याचिकायें हुई खारिज

तारिक़ खान

डेस्क: केंद्र सरकार ने 2016 में कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए अचानक नोटबंदी का ऐलान किया था। आज सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ सुनवाई हुई। सर्वोच्च न्यायालय में इसके खिलाफ अलग-अलग 58 याचिका दाखिल की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्लीनचिट दी है। जज ने कहा कि नोटबंदी पर केंद्र सरकार का फैसला सही है और आर्थिक फैसले को पलटा नहीं जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ी राहत देते हुए सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि नोटबंदी के फैसले में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आती और आर्थिक फैसले को नहीं पलटा जा सकता।

कोर्ट ने नौ पहलुओं पर विचार किया। जस्टिस गवई ने कहा पहला सवाल ये है कि क्या आरबीआई अधिनियम की धारा 26 (2) के तहत शक्ति का उपयोग पूरी श्रृंखला के लिए किया जा सकता है?

Banarasi

Recent Posts