आफताब फारुकी
नई दिल्ली: पूर्व नौकरशाहों के एक समूह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मालेगाव ब्लास्ट की आरोपी भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ ‘गैर-हिंदू समुदायों के खिलाफ नफरत फैलाने और उनके खिलाफ हिंसा की वकालत करने’ के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा कर आग्रह किया है। बताते चले कि प्रज्ञा ठाकुर ने समुदाय विशेष के खिलाफ नफरती बयान देते हुवे कहा था कि घर में सब्जी काटने वाला चाक़ू जरा तेज़ रखो।
शिवमोगा में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कॉन्स्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप के बैनर तले सौ से अधिक पूर्व सिविल सेवकों ने कहा, ‘यद्यपि ऐसा लगता है कि प्रज्ञा ठाकुर ने उनके खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोपों से बचने के लिए चतुराई से अपने शब्दों को चुना है, लेकिन यह बेहद झीना आवरण है। वह स्पष्ट रूप से गैर-हिंदू समुदायों के खिलाफ नफरत फैला रही हैं और उनके खिलाफ हिंसा की वकालत कर रही हैं।’ अपने पत्र में उन्होंने कहा कि भोपाल सांसद के खिलाफ लोकसभा के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, ‘उनके भड़काने वाली अभद्र भाषा और बार-बार नफरत फैलाने वाले कृत्यों के चलते उन्होंने संसद सदस्य होने का नैतिक अधिकार खो दिया है।’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में एएस दुलत, नजीब जंग, हर्ष मंदर, शिवशंकर मेनन, टीकेए नायर, जूलियो रिबेरो और अरुणा रॉय भी शामिल हैं। पूरा पत्र और हस्ताक्षरकर्ताओं के नाम नीचे दिए गए लिंक पर पढ़ सकते हैं।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…