Crime

चंदौली: कोतवाली इस्पेक्टर राजीव सिंह को मिली बड़ी सफलता, जौनपुर जनपद में हत्या कर लूटी गई कार को हत्यारोपियो सहित धरदबोचा, तीन गिरफ्तार, आला-ए-क़त्ल भी हुआ बरामद

शाहीन बनारसी

चंदौली: चंदौली कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह और उनकी टीम तथा सर्विसलांस प्रभारी श्याम जी यादव की टीम के संयुक्त प्रयास से एक हत्या कर लूटी गई कार को दौरान-ए-वाहन चेकिंग बरामद किया। बरामद कार से तीन युवको को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर में हुई हत्या का सफल अनावरण चंदौली पुलिस ने किया।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार चंदौली कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह को उनके सूत्रों के माध्यम से जानकारी इकठ्ठा हुई कि प्रयागराज से एक कार बुक कर रास्ते में कार चालक की हत्या कर कार लूट लिया गया है और लूटी गई कार सहित लुट एवं हत्या के आरोपी इलाके से होकर बिहार के तरफ जा रहे है। सुचना पर इस्पेक्टर राजीव सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित अग्रवाल को दिया। पुलिस अधीक्षक अमित अग्रवाल ने मामले के खुलासे के लिए इस्पेक्टर राजीव सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम और स्वाट टीम प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम तथा सर्विसलांस प्रभारी श्याम जी यादव के नेतृत्व में सर्विसलांस टीम का गठन कर तीनो टीमो को इस मामले के खुलासे के लिए लगा दिया।

इधर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग उक्त कार की बरामदगी हेतु शुरू कर दिए। इसी दरमियान उनको एक संदिग्द्ध स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर प्रयागराज का था गुज़रती दिखाई दी जो पुलिस टीम को देख कर स्पीड तेज़ कर ली। शंका होने पर कोतवाली इस्पेक्टर और स्वाट टीम ने कार का पीछा कुछ दूर कर उसको रोक लिया और कार की तलाशी लेने पर कार से एक अदद रक्तरंजित चापड़, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस सहित दो रक्त रंजित चाकू तथा चार मोबाइल बरामद हुवे। पुलिस ने कार से तीन युवको को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाकर पूछताछ शुरू किया।

गिरफ्तार युवको ने पूछताछ में अपना नाम क्रमशः ताड़ी बाज़ार रामनगर निवासी इमरान, फूलपुर के ताड़ीबाज़ार निवासी साहिल तथा रामपुर रामनगर निवासी साबिर बताया। तीनो अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि हम तीनो ने लूट की नियत कर प्रयागराज से मिर्ज़ापुर हेतु किराये की कार बुक करवाया। कार लेकर चालक जब जौनपुर जनपद के नेवडिया पहुचे तो कार चालक से कार लूटने के लिये उसको बंधक बना लिया। बंधक के दरमियान कार चालक द्वारा विरोध करने पर हमने उसको चाक़ू, चापड और कट्टे की मुठिया से हमला कर चालक को मार डाला और उसकी लाश को वही नहर में फेक दिया। जिसके बाद हम कार लेकर बिहार बेचने जा रहे थे और पकडे गये।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को अदालत में पेश किया जहा से अदालत ने तीनो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। वही पुलिस अधीक्षक चंदौली ने गिरफ़्तारी करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपया नगद इनाम की घोषणा किया है।        

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

2 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

2 hours ago