शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के लल्लापुरा स्थित लहँगपूरा में ज़मींन के अन्दर से होकर गुजरी पेयजल की पाइप लाइन एक सप्ताह से अधिक समय से फटी हुई थी। जिससे पानी ज़मींन के अन्दर बह रहा था। आखिर कल से इस समस्या ने बड़ा रूप ग्रहण कर लिया और गली लगभग 5 फिट धंस गई। गली धसे हुवे भी 48 घंटो से अधिक गुज़र चूका है। मगर विभाग के द्वारा इस समस्या का निस्तारण करके की कोई पहल दिखाई नही दे रही है।
स्थानीय निवासी करीम ने बताया कि गली में जब तक पत्थरो के नीचे से पानी बह रहा था तो आने जाने में दिक्कत थी। अब तो दो दिनी से गली ही 5 फिट से अधिक धंस गई है। कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। मगर इसका ध्यान देने वाला कोई नही है। बार बार जलकल विभाग से इसकी शिकायत करने के बाद भी फटी पाइप लाइन की मरम्मत नही हुई। अब तो गली भी धंस गई है। फिर भी विभाग इसकी सुध नही ले रहा है।
एक अन्य स्थानीय निवासी शहाबुद्दीन ने बताया कि जिस हिसाब से पानी बह रहा है उससे खतरा आसपास भवनों को भी बनता जा रहा है। ज़मींन के अन्दर बहते पानी से भवनों की नेह में पानी भरने का खतरा बना हुआ है। साथ ही हुवे गड्ढे में गिर कर किसी के घायल हो जाने का अलग डर बना रहता है। बार बार कम्प्लेंन करने के बाद भी विभाग सिर्फ कल हो जायेगा जैसी बाते कहता है। आखिर अब हम किससे शिकायत करे और कहा जाए। यहाँ तो सुनवाई ही नही है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…