शाहीन बनारसी/आफताब फारुकी
डेस्क: ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अनुभवी एथलीट विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती संघ पर लगाये गए यौन शोषण के आरोपों पर अब केंद्र सरकार गम्भीर रुख अख्रियार करती दिखाई दे रही है। खेल मंत्रालय ने इस सम्बन्ध में कुश्ती संघ से 72 घंटो के अन्दर जवाब तलब किया है। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
फोगाट ने आगे कहा, “हमने प्रधानमंत्री से भी संपर्क किया है, कुछ कोच राष्ट्रीय महासंघों के करीबी हैं उन कोचों ने युवा लड़कियों का शोषण किया है और ना जाने कितनी युवा लड़कियों ने उनकी वजह से दर्द सहा है।” ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाए जाने तक हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे”।
वही धरना स्थल जंतर मंतर पर पहुची स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों से बात किया और उनका दुःख दर्द समझा। उन्होंने महिला खिलाडियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी इस लड़ाई में उनके साथ है और उनको न्याय दिलवाने के लिए लड़ेगी। स्वाति ने इस मुलाकात के वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि “अभी अभी जंतर मंतर जाकर देश की चैंपियन #wrestlers से मिली। उन्होंने हमारे तिरंगे की शान बढ़ाई है। बड़े दुःख की बात है कि उन्हें आज इस कडाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है। हम मजबूती से उनके साथ खड़े है और उन्हें न्याय दिलायेगे।
विनेश फोगाट के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों का जवाब देते हुवे कहा कि “जैसे ही मुझे पता चला कि पहलवान विरोध कर रहे हैं, मैं यहां आ गया। क्या कोई ऑन रिकॉर्ड है जो कह सकता है कि फेडरेशन ने हमारे साथ छेड़छाड़ की है?” उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में ये भी कहा कि “अगर आपके पास महासंघ के साथ इस तरह के मुद्दे थे, तो उन्हें 10 साल तक किसी ने क्यों नहीं उठाया? जब भी नियम बनते हैं तो मुद्दे सामने आते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है, अगर एक यौन उत्पीड़न का मामला साबित हो जाता है तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं, मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। यह मेरे खिलाफ इस साजिश है और इसके पीछे एक उद्योगपति है। अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली तो उसने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया?”
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…
मो0 कुमेल डेस्क: लखनऊ के नाका इलाके़ में नए साल के पहले ही दिन एक…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। हालांकि…