आदिल अहमद
कानपुर: पुलिस के खेल निराले भी होते है इसका जीता जागता उदाहरण कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में देखने में आया है जब विवेचक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को दरकिनार करते हुवे हत्या के मामले को गैरइरादतन हत्या का मामला बनां दिया। मामला जब सामने आया है तो कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने इस मामले की जांच डीसीपी को सौपी है। मामला कानपुर में रावतपुर के धामीखेड़ा में 29 दिसंबर को हुई पेंटर की हत्या का था जिसमे होटल मालिक को क्लीनचिट दे दिया गया और हत्या के केस को गैर इरादतन हत्या में बदल दिया।
घटना के बाद होटल मालिक और गार्ड उसका शव हैलट में छोड़कर भाग निकले थे। रावतपुर पुलिस ने दोनों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। केपीएम अस्पताल में तैनात डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने वीडियोग्राफी के साथ रवि का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गोली कमर की दाईं ओर लगी थी। जबकि विवेचक संजय शुक्ला ने अपनी विवेचना में गोली बाईं ओर से चलने की बात कहते हुए लिखा है कि रवि सिक्योरिटी गार्ड से तंबाकू मांग रहा था। गार्ड तंबाकू बनाकर जैसे ही रवि को दे रहा था कि अचानक गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
इसी आधार पर हत्या की धारा को गैर इरादतन हत्या की धारा में तब्दील कर दिया गया। आरोपी होटल मालिक का नाम भी केस से बाहर निकाल दिया। विवेचना में लिखा है कि मौका-ए-वारदात पर कोई नहीं था, तो ऐसे में आरोपियों की ही बात क्या मानी गई ? जो कहानी उन्होंने बताई उसी को ही सच्चा माना गया।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…