National

LG द्वारा शिक्षको को फिनलैंड भेजे जाने से रोकने पर दिल्ली विधानसभा में हंगामा, केजरीवाल ने लगाया एलजी पर गम्भीर आरोप कहा “मैं अपने बच्चो जैसी शिक्षा दिल्ली के हर एक बच्चे को देना चाहता हूँ,मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री हूँ, आप कौन है?”

आदिल अहमद

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना की आपसी तालमेल की कमियां अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रही है। एलजी सक्सेना पर आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर रही है। इस दरमियान दिल्ली के शिक्षको को सरकार द्वारा फिनलैंड भेजे जाने की सिफ़ारिशो पर एलजी द्वारा रोक के मामले को लेकर आज दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण काफी देर तक दिल्ली विधानसभा में काम नही हो सका। आज विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही थी और चर्चा के दरमियान ज़ोरदार हंगामा हुआ।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना पर भड़के और उन्‍होंने कहा कि जितनी अच्छी शिक्षा मैंने हर्षिता और पुलकित (केजरीवाल के बेटे और बेटी) को दी है उतनी अच्छी शिक्षा मैं दिल्ली के हर बच्चे को देना चाहता हूं। “मेरे मास्टर ने मेरा होमवर्क ऐसे चेक नहीं किया, जैसे एलजी साहब फाइल चेक करते हैं। मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मुझे चुन कर भेजा है। आप कौन हैं?” मैंने हमेशा कहा है कि दिल्‍ली में रहने वाले 2 करोड़ लोग हमारे परिवार हैं। इन परिवारों में रहने वाले बच्‍चों को मैं अपना बच्‍चा मानता हूं। मेरा मानना है कि मैंने जो शिक्षा हर्षित और पुल्कित को दी, वैसी ही शिक्षा दिल्‍ली में रहने वाले हर बच्‍चे को मिलने चाहिए। इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा के स्‍तर को बढ़ने के लिए हमने स्‍कूलों के आधारभूत ढांचे को ठीक किया। हम शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्‍हें विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजते रहे हैं। इस बार फिनलैंड में कुछ टीचरों को भेजना है, लेकिन उपराज्‍यपाल ने इस पर रोक लगा दी है।”

केजरीवाल ने कहा, “मैं मुख्‍यमंत्री हूं और मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री हैं। जनतंत्र में यह होता है कि अगर शिक्षा मंत्री अपने टीचरों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजना चाहता है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, दिल्‍ली में ऐसा नहीं हो रहा है। उपराज्‍यपाल शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोक रहे हैं। दो बार उन्‍होंने इस मामले की फाइल को वापस भेज दिया है।” सदन में केजरीवाल ने कहा, “टीचर्स को मोटिवेट करने के लिए, कैपेसिटी बढ़ाने के लिए देश-विदेश बेस्ड ट्रेनिंग दिलवाई। 30 टीचर्स को फ़िनलैंड जाना था ट्रेनिंग के लिए। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने फैसला कर लिया, लेकिन यहां पर अजीब जनतंत्र है, सारी फ़ाइल एलजी के पास जाती हैं। एलजी साहब ने दो बार ऑब्जेक्शन लगाया इसका मतलब आपकी नीयत खराब है। बार-बार ऑब्जेक्शन का मतलब यही होता है कि नीयत खराब है और टीचर्स को जाने नहीं देना।”

उन्‍होंने कहा, “कितने सारे सांसद विदेशों में पढ़कर आये, इनके बच्चे विदेशों में पढ़कर आए हैं, क्या इनकी कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस कर्रवाई? मैं इसके विरोध में नहीं हूं, लेकिन जब आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, तो गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है तब आप रोकने वाले कौन होते हो? ये सामंतवादी मानसिकता है कि गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना। उपराज्‍यपाल साहब कह रहे हैं देश में ही ट्रेनिंग करवा लो, क्यों करवा लें? हम किसी से कम हैं, क्या गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलवाएंगे। दिल्ली की जनता का पैसा है, हम तो ऐसे ही करेंगे, उपराज्‍यपाल कौन है? कौन है एलजी? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…..! कौन है LG हमारे सिर पर चढ़कर आकर बैठ गया।

सीएम केजरीवाल ने कहा, उपराज्‍यपाल साहब के पास ऐसा करने की पॉवर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा है 2018 में के एलजी साहब के पास पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के अलावा किसी मामले में फैसला लेने का अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के 2018 के आदेश के पैराग्राफ 284 में लिखा है कि उपराज्यपाल को अपने से फैसला लेने का अधिकार नहीं है। पैराग्राफ 275 में सुप्रीम कोर्ट ने फिर लिखा है कि उपराज्यपाल के पास फैसला लेने की पावर नहीं है। मैं एलजी साहब से दो-तीन दिन पहले मिलने गया और उनको बताया, तो बोले हां यह सुप्रीम कोर्ट की अपनी राय हो सकती है। इसके बाद मेरे पास कहने को नहीं बचा था, क्योंकि इतनी बड़ी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति कह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की राय हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश हर नागरिक मानने के लिए बाध्य होता है। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक सुप्रीम पॉवर है। मैंने मना थोड़ी किया।।।तो मैंने उनको कहा कि आपने 2 बार ऑब्जेक्शन लगाया।

सदन में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा, “मेरे मास्टर ने मेरा होमवर्क ऐसे चेक नहीं किया, जैसे एलजी साहब फाइल चेक करते हैं। मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं, दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मुझे चुन कर भेजा है। आप कौन हैं? बोले मुझे राष्ट्रपति ने भेजा।।। मैंने कहा जैसे अंग्रेज वॉइस रॉय भेजते थे। बोले आप की सरकार ठीक नहीं चल रही है, तो मैंने कहा जैसे अंग्रेज कहा करते थे कि भारतीय लोगों पर सरकार चलानी नहीं आती वैसे ही आप कह रहे हो। मैंने उनसे पूछा है कि कौन।सा कानून आपको ताकत देता है कि कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस कराओ। आप कौन होते हो ऐसा करने वाले? फिर मैंने उनसे पूछा कि 10 एल्डरमैन आपने कैसे बना दिए? बोले उस कानून में लिखा है एडमिनिस्ट्रेटर 10 एल्डरमैन नियुक्त करेगा। फिर मैंने उनको 2018 का सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाया, जिसमें लिखा हुआ था कि जहां पर एडमिनिस्ट्रेटर लिखा हुआ है, वहां पर मंत्रिमंडल की चलेगी। मैंने उनको हाई कोर्ट का ऑर्डर भी दिखाया 1998 का OP पाहवा का…. इसमें लिखा है सारी पावर दिल्ली सरकार की है…..LG की नहीं। मैंने उनसे कहा कि आप आजकल रोजाना मुख्य सचिव को आदेश दे देते हो। कह देते हो कि इसको वहां का चेयरमैन बना दो, इसको एल्डरमैन बना दो, आप उनको कैसे सीधे निर्देश देते हो? बोले मैं शासक हूं किसी को भी आदेश दे सकता हूं।”

केजरीवाल ने कहा, “एमसीडी चुनाव के नतीजे 6 दिसंबर में आए थे, लेकिन उससे 2 महीने पहले सारे मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर की तनख्वाह रोक दी गई। बिजली बिल भरने बंद हो गए, दिल्ली जल बोर्ड की पेमेंट बंद करवा दी, जिसकी वजह से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए, बसों में मार्शल की तनख्वाह रुकवा दी। सब अधिकारी बता रहे हैं कि उपराज्यपाल में पेमेंट रोकने के निर्देश दिए थे। एलजी साहब ने इस पर कहा कि उन्‍होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया। तब मैंने उनको कहा कि फिर अफसर को सस्पेंड करो वरना हम मानेंगे कि आप ने किया है। एलजी साहब ने कहा भाजपा 20 सीटों पर भी नहीं आ रही थी, मेरी वजह से इतनी सीटें आई हैं। उन्होंने कहा कि आप लोकसभा में देखना सभी सातों सीटें भाजपा जीतेगी और अगली बार देखना आम आदमी पार्टी की सरकार भी नहीं रहेगी।

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

47 mins ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

56 mins ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 hour ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

1 hour ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

1 hour ago