शाहीन बनारसी
वाराणसी: आज पूरा मुल्क गणतंत्र दिवस की खुशियाँ मना रहा है। हर तरफ साफ सफाई भी दिखाई दे रही है। मगर इन सबके दरमियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम की लापरवाही और कार्यो के प्रति उदासीनता का एक बड़ा उदहारण लल्लापुरा स्थित काजीपुरा खुद के भवन संख्या सी0 18/16 के सामने महीनो से बह रहे सीवर के कारण आस पास के निवासी गणतंत्र दिवस की खुशियाँ सीवर की गन्दगी के बीच से होकर गुज़ार रहे है।
सबसे बुरी स्थिति तो सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रहती है। स्थानीय नागरिको की माने तो इस दरमियान पानी का अधिक प्रयोग घरो में होने के कारण यहाँ सुबह 9 बजे से सीवर बहकर सडको पर आ जाता है। इसी सीवर के पानी से होकर गुजरने को नागरिक मजबूर है। दोपहर तक किसी तरह रिस कर जब जल भराव कम हो जाता है तो रात को फिर वही नरकीय स्थिति हो जाती है। मगर नगर निगम की निगाह ही इधर नही जाती है। लाख जतन हुवे मगर कोई उसका लाभ नही मिल सका। सिर्फ और सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति होती रहती है।
वैसे समस्या का मूल क्या है हमको नही मालूम। मगर हकीकत तो नगर आयुक्त साहब और जलकल के जीएम साहब ये है कि स्थानीय जेई साहब से फोन पर बात करना बहुत ही टेढ़ी खीर है। कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर संपर्क तो तब होगा जब फोन उठेगा। शायद साहब नम्बर पहचान कर ही फोन उठाते होंगे या उठती होगी। मगर अगर गणतंत्र दिवस पर कम से कम अपने कर्त्तव्य न समझ कर जैसे लोग समाज हेतु अपना योगदान करते है वही समझ कर इस सीवर की सफाई हो जाती तो इस इलाके के लोग भी साफ़ सफाई के बीच गणतंत्र दिवस की खुशियों को मना पाते। अभी तो इधर से गुजरने वाले लोग गन्दगी से होकर आज भी गुज़र रहे है।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…