शाहीन बनारसी
वाराणसी: वाराणसी के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके दालमंडी-नई सड़क, बेनिया और हड़हा सराय में आज यौम-ए-जम्हूरियत का जश्न आलिशान तरीके से मनाया गया। इस मुक़द्दस मौके पर कई मंच लगे और कई जगहों पर झंडारोहण हुआ। इलाके में हर सु “जय हिन्द” की सदा कही गूंजती हुई सुनाई पड़ रही थी तो कही राष्ट्रगान की धुन आ रही थी। पूरा इलाका ही यौम-ए-जम्हूरियत पर ख़ुशी से सराबोर दिखाई दिया। इन सबके बीच न्यू बनारस व्यापार समिति का कार्यक्रम चर्चा का विषय रहा।
न्यू बनारस व्यापार समिति का कार्यक्रम रहा आकर्षण का केंद्र
इन सबके बीच न्यू बनारस व्यापार समिति का ध्वजारोहण कार्यक्रम ख़ास चर्चा का विषय रहा। काफी व्यापारियों और व्यापारी नेताओं के साथ मुख्य अतिथि कमिश्नर सेल्स टैक्स प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण किया। यह कार्यक्रम संस्थापक आसिफ शेख, सरपरस्त ऐनुद्दीन ऐनु, अबुलखैर “मिस्टर”, न्यास बनारस व्यापार मण्डल की चैयरमैन नरगिस बेगम, न्यू बनारस व्यापार समिति अध्यक्ष मो0 साजिद गुड्डू, महामंत्री सुनील कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मो0 असलम, युवा अध्यक्ष फुरकान खान, युवा महामंत्री फरीद आलम, युवा कोषाध्यक्ष बाबू नकाब, मीडिया प्रभारी ए0 जावेद और शाहीन बनारसी, युवा प्रवक्ता रिज़वान वारसी, युवा उपाध्यक्ष अमन, ईशान चौरसिया, रजब अख्तर आदि के प्रयासों से से सफल रहा।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…