तारिक़ खान
डेस्क: नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 68 लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। दो इंजन वाले एटीआर 72 विमान का संचालन यति एयरलाइंस की ओर से किया जा रहा था। वहीं विमान में 5 भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक भी सवार थे। यह पहली बार नहीं है कि नेपाल में इस तरह की विमान दुर्घटना हुई है। पहले भी लगातार ऐसे मामले सामने आते रहे हैं।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में छह बच्चों सहित 15 विदेशी नागरिक भी सवार थे। एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई और 1-1 अर्जेंटीना, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के नागरिक सवार थे। बताया जा रहा है कि मलबे में लगी भीषण आग के कारण बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है। नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई। नेपाल सरकार ने इस घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है। नेपाल कैबिनेट की आपात बैठक में विमान दुर्घटना में हुई लोगों की मौत को लेकर एक दिन का शोक मनाने का फैसला किया गया है। इसके लिए 16 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर उड़ान भरी थी। विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने के करीब था, जब वह सेती नदी के तट पर स्थित एक घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टेक-ऑफ के लगभग 20 मिनट बाद दुर्घटना हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया, “हम अभी नहीं जानते कि कौन बचा है।” केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की शाही जामा मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने को लेकर पहली…
मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में बुधवार यान 20…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…
ईदुल अमीन वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…