Crime

“दिल गार्डन” पर हो रही थी ये दिल्लगी: लोहता पुलिस ने मारा छापा और 25 जुआड़ी चढ़े हत्थे, 2 लाख कैश हुआ बरामद

मो0 सलीम

वाराणसी: वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र स्थित भट्टी गाँव में मुख्य मार्ग से दूर लगभग बिगहो में बने एक रेस्टुरेंट का सञ्चालन विगत काफी समय से हो रहा था। थानेदार आते रहे और जाते रहे मगर किसी की नज़र इस पर नही पड़ी कि इतनी बड़ी जगह पर इतने आदर गाँव में आखिर ये रेस्टुरेंट में ऐसा क्या है जो लोगो को आकर्षित इतना कर रहा है कि भीड़ होती है। मामला भले सबको सदिग्ध लगे मगर मामला कुछ न कुछ तो रहा ही होगा, रेस्टुरेंट सञ्चालन के आड़ में जमकर अनैतिक कार्य हो रहा है ये बात एसीपी रोहनिया विदूष सक्सेना के जानकारी में आई।

उन्होंने इस सम्बन्ध में लोहता थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय को आवश्यक निर्देश दिया। जिसके बाद लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने गौर किया कि आखिर धन्नीपुर-बिशुनपुर मार्ग पर इतने गाँव के अन्दर आखिर इस रेस्टुरेंट में ऐसी क्या खूबी है? इसकी खूबी पता करने के उद्देश्य से राजकुमार पाण्डेय ने एक टीम का गठन किया और दो पुलिस कर्मियों सहित दरोगा संदीप कुमार के नेतृत्व में अन्दर की वस्तु स्थिति पता करने के लिए सिविल ड्रेस में गोपनीय तरीके से भेजा। पुलिस टीम अन्दर जाती है तो वह भी चौक जाती है। “दिल गार्डन” दिल मिलाने के अलावा और भी कुछ कर रहा था। अन्दर केबिन बने हुवे थे जहा प्रेमी युगल एकांत का उपयोग कर रहे थे। साथ ही जुआ की फड भी ज़बरदस्त लगी हुई थी।

अन्दर गई पुलिस टीम इसकी सुचना थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय को दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय अपने साथ एसआई अश्वनी कुमार मिश्रा, संदीप सिंह, मनीष सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, गौरव सिंह, सलमान खान, स्वतंत्र सिंह सहित हे0 क़ा0 रवि चंद यादव, संजय यादव, अब्दुल राशिद खान, आदि के साथ मौके पर ज़बरदस्त छापेमारी किया जिसमे दो अलग अलग केबिनो में संदिग्द्ध परिस्थितियों में दो युवतियां मिली, इसके अलावा जुआ खेलते हुवे 25 युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। तलाशी में पुलिस को 4 गड्डी ताश के पत्ते सहित कुल 2 लाख रुपया नगद बरामद हुआ। पुलिस के इस छापेमारी से रेस्टुरेंट में “दिल गार्डन” के दिल धक से हो चुके थे। सभी अभियुक्तों को पकड़ कर थाने लाया गया और मिली युवतियों को उनके परिजनों के हवाले थाने बुलाकर किया गया। साथ ही इस रेस्टुरेंट के संचालक से पूछताछ शुरू हुई।

जिस भट्ठी गांव में रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा था, वह बहुत अंदर है। 50 बीघा के एक बगीचे की आड़ में रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। ऐसे स्थान पर रेस्टोरेंट है कि कोई नया व्यक्ति यहां बताने के बावजूद भी नहीं पहुंच सकता। भदोही मार्ग के मुख्य रोड से 500 मीटर अंदर में इस रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि रेस्टुरेंट में लोगो के भीड़ इतनी पहुचना बड़ी बात थी। शक की गुंजाइश तो बनती है। आरोप प्रत्यारोप लाख लगे कि फलाना या ढीमकाना मगर हकीकत क्या है ? क्या हम एक ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा पा रहे है? पुलिस ने मौके से 25 जुआड़ीयो को गिरफ्तार किया। सभी के ऊपर विधिक कार्यवाही किया। अचम्भे की बात तो ये रही कि पूरी रात लोहता थाने पर सफ़ेदपोशो के द्वारा जुआड़ीयो को छुडाने के लिए प्रयत्न हो रहा था। मगर सभी प्रयत्न बेकार गये और कुछ हंगामा करके खुद को बहुत बड़ा साबित करने के चक्कर में खुद की इज्ज़त का ही कचरा करवा चुके।

pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

3 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

3 hours ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

3 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

3 hours ago