शाहीन बनारसी
वाराणसी: पठान फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही चर्चा का केंद्र बन गया था। एक तरफ जहाँ दर्शको की भीड़ सिनेमा हॉल को गुलज़ार कर रही है और थियेटर के अन्दर भी दर्शक ज़बरदस्त धूम मचा रहे है तो वही दूसरी तरफ विरोध है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया था। इसी क्रम में आज रविवार को वाराणसी के सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने एक बार फिर से हिन्दू जागरण मंच ने “पठान” फिल्म का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने सिगरा स्थित आईपी मॉल के सामने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही अभिनेता और निदेशक के विरोध में नारेबाजी की।
विरोध कर रहे हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि किसी व्यक्ति का विरोध नहीं किया जा रहा है। फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं। इसके जरिए हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने की कोशिश की गई है। जनता सब जानती है। हाल देखिए कि सिनेमा हॉल बिल्कुल खाली है। हमारा विरोध जारी रहेगा।
गौरतलब हो कि “पठान” फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पूरा विवाद फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए कपड़ों को लेकर है। फिल्म रिलीज तारीख पर बीते बुधवार को भी सिगरा आईपी मॉल के बाहर हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ता विरोध जताने पहुंचे थे। मॉल के बाहर लगे फिल्म के पोस्टर भी फाड़ डाले थे। एहतियातन सिगरा, छावनी क्षेत्र और भेलूपुर और लक्सा के मल्टीप्लेक्स में पुलिस फोर्स दोपहर से लेकर रात तक मुस्तैद रही थी।
इस सम्बन्ध में सिगरा इस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि कुछ लोग पठान फ़िल्म का विरोध करने आये थे, उन्होंने फिल्म के किसी सीन को लेकर आपत्तिजनक बताते हुवे ज्ञापन दिया है। किसी को फ़िल्म देखने से रोके जाने की जानकारी या शिकायत नही मिली है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…