ए0 जावेद (इनपुट: शाहरुख़ खान)
डेस्क: लखनऊ की सड़क पर इश्क में मुब्तेला प्रेमी युगल को चलती स्कूटी पर रोमांस करना में चूर होकर एक दुसरे को “किस” करना भारी पड़ गया। स्कूटी के पीछे चल रहे किसी ने इस पुरे घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो हज़रतगंज इलाके का बताया गया जिसके बाद लखनऊ पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और युवक की शिनाख्त कर स्कूटी सीज कर दिया और युवक को अश्लीलता फ़ैलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।
थाना हज़रतगंज के इस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक युवक की शिनाख्त चिनहट निवासी विक्की शर्मा के रूप में हुई जो एक कपड़े की दुकान में काम करता है। पूछताछ में विक्की ने बताया कि 15 जनवरी शाम को नाबालिग के साथ घूमने निकला था। उसी दौरान हजरतगंज से गुजरते वक्त किसी ने वीडियो बना लिया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक वायरल वीडियो क्लीयर न होने से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए और आखिर आईटी चौराहे पर स्कूटी का नंबर क्लीयर हुआ और युवक की पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी युवक ने पूछताछ में बताया कि उसकी किशोरी से दोस्ती एक साल पहले हुई थी। आरोपी के मुताबिक उसकी दुकान चिनहट में है। वहीं पर किशोरी के पिता की भी दुकान है। एक साल पहले किशोरी के पिता का मोबाइल घर पर छूट गया था। जिसके कारण उसके मोबाइल से बेटी के नंबर पर कॉल करवाया। इसी दौरान किशोरी से बातचीत हुई। फिर अक्सर दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत और सोशल मीडिया पर चैटिंग करने लगे। दोस्ती बढ़ी तो पिता की दुकान पर आने के बहाने किशोरी मिलती थी। वहीं से उसे घर छोड़ने के नाम पर अक्सर स्कूटी से लेकर निकल जाता था। जब वीडियो बनी तो उस दिन भी उसे घर छोड़ने जा रहा था।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…