National

दिल्ली की बिनब्याही माँ द्वारा बच्ची को जन्म देते ही बिल्डिंग से नीचे फेक देने के प्रकरण में दिल्ली महिला आयोग चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने लिखा पुलिस को पत्र, कहा “कोई इतना ज़ालिम कैसे हो सकता है?”

शाहीन बनारसी

दिल्ली: एक रिश्ता अपनेपन का अहसास करवाता है। रिश्तो की डोर से खुद को बंधने के बाद अपनेपन और मुहब्बत का अहसास होता है। मगर जो रिश्ते ही समाज के नज़र में अवैध हो, उस रिश्ते से बनी वरासत भी अवैध होती है। ऐसा ही एक मामला दो दिनों पहले दिल्ली में पेश आया था जहाँ एक रिश्ते से पैदा औलाद को उसकी माँ ने जन्म देने के तुरंत बाद खिड़की से नीचे फेक दिया।

मामला दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके का है, बेशक आपको ये खबर सुनकर हैरत भी हुई होगी और ऐसी बिनब्याही माँ के ऊपर आप लानत भेज रहे होंगे। सुन कर ही रूह काँप जाए कि कोई ऐसी भी माँ हो सकती है, जिसके अन्दर ममता का “म” भी न हो, वो मासूम चंद मिनटों पहले ही तो इस दुनिया में आई थी और चंद साँसे ही इस दुनिया में ले पाई थी। मगर उसी माँ की मरी हुई ममता ने उसको बिल्डिंग के खिड़की से नीचे फेक दिया।

9 जनवरी को घटित हुई इस घटना के बाद समाज में ऐसी माँ और उस बच्ची के पिता यानि युवती के बॉयफ्रेंड पर कड़ी कार्यवाही की मांग होने लगी। मामले में दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्वाति मालिवाल ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिल्ली की एक 20 साल की लड़की ने अपने नवजात बच्चे को खिड़की से फेंककर मार डाला। कोई इतना ज़ालिम कैसे हो सकता है? कैसे कोई अपने ही बच्चे को इस बर्बरता से मार सकता है? दिल्ली पुलिस इस महिला और उसके बॉयफ़्रेंड पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।”

दरअसल, 9 जनवरी की यह घटना है और सुबह करीब साढ़े नौ बजे सोसाइटी में ऊंचाई से एक नवजात शिशु को फेंक गया। गिरने की वजह से शिशु की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में 20 साल की युवती को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि युवती की शादी नहीं हुई थी और वह गर्भवती हो गई थी। घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद रीना ने बताया था कि अचानक से ऊंचाई से एक नवजात बच्चा गिरा। उसने मौके पर जाकर देखा तो बच्चे की सांस चल रही थी। नवजात बच्चे को तुरंत लेकर मयूर विहार के मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन शिशु के सिर पर गहरी चोट लगी है और इसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

4 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago