Sports

भारत की बेटियों ने फक्र से सर किया दुनिया में उंचा: टी-20 वर्ल्ड कप अंडर-19 Women’s फाइनल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर किया वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा

तारिक खान

डेस्क: भारत की बेटियों ने विदेशी धरती पर देश का सर फख्र से उंचा कर दिया है। अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की बेटियों ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय बेटियों ने आज ये इतिहास रच दिया है। भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से करारी हार देते हुवे विश्व विजेता का खिताब पाया है।

दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रॉम में खेले जा रहे फ़ाइनल मैच में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शफ़ाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान का फ़ैसला सही साबित कर दिखाया। इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर की कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सकीं। इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में ढेर हो गई। इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ़ 68 रन जुटा पाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आईं रियान मैक्डॉनल्ड गे (19 रन), सातवें नंबर पर खेलने आईं एलेक्सा स्टोनहाउस (11 रन), दसवें नंबर पर खेलने उतरीं सोफिया (11 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरीं एन हॉलैंड (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।

भारत ने इंग्लैंड की ओर से मिले 69 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की दोनों ओपनर सस्ते में ही पैवेलियन लौट गईं लेकिन सौम्या तिवारी (नाबाद 24 रन) और गोंगदी त्रिशा (24 रन) ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया। भारत के लिए कप्तान शफ़ाली वर्मा ने 15 और श्वेता सहरावत ने पांच रन बनाए। भारत के पहले दो विकेट गिरे तो स्कोर था 20 रन। इसके बाद त्रिशा और सौम्या के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने इंग्लिश टीम को मैच से लगभग बाहर कर दिया। जब जीत सिर्फ़ तीन रन दूर थी तब त्रिशा आउट हो गईं।

Banarasi

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

5 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

6 hours ago