National

डॉ0 इनामुर्रह्मान की ज़मानत को चुनौती देने पर मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाया फटकार, कहा ‘राज्य को कुछ और गंभीर चीजें करनी चाहिए, वह कॉलेज के प्रिंसिपल हैं, आप उन्हें क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं?

शाहीन बनारसी

डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित एक कॉलेज के प्रिंसिपल को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में मिली जमानत को चुनौती देने में राज्य सरकार द्वारा दिलचस्पी दिखाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है। लाइव लॉ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से पूछा कि क्या वह उस समय ‘गंभीर’ थी, जब उसने पीठ से यह दर्ज करने के लिए कहा कि वह डॉ। इनामुर्रहमान को अग्रिम जमानत देने के मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देना चाहती है।

इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के प्रिंसिपल रहमान ने बीते दिसंबर माह कहा था कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की युवा शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों द्वारा कॉलेज की लाइब्रेरी में पाई गई एक किताब के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के बाद इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। एबीवीपी ने दावा किया था कि शीतल कंवल और फरहत खान द्वारा लिखित किताब, ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ (कलेक्टिव वायलेंस एंड क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम), ‘हिंदूफोबिक’ है। एबीवीपी ने किताब में इस तरह के बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई थी, जैसे कि ‘हिंदू सांप्रदायिकता एक विनाशकारी विचारधारा के रूप में उभर रही है। विहिप समेत हिंदू संगठन हिंदू-बहुल राज्य की स्थापना करना चाहते हैं और अन्य समुदायों को गुलाम बनाना चाहते हैं।’ इसमें शिवसेना का भी जिक्र है और जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने पर चिंता व्यक्त की गई है।

इस मामले में फरहत खान और प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन को भी आरोपी बनाया गया है। रहमान ने तब कहा था, ‘एलएलएम का एक विषय है, जिसका नाम है ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’। यह देखते हुए कि इसके लिए कोई पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं है छात्र उन विषयों पर कोई भी पुस्तक चुन सकते हैं। मुझे 2019 में प्रिंसिपल नियुक्त किया गया था और यह पुस्तक 2014 से लाइब्रेरी में है।’ मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शुरू में मामले में रहमान को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। 16 दिसंबर, 2022 को शीर्ष अदालत ने खुद रहमान को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था, जिसके बाद 22 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने रहमान को जमानत दे दी थी।जब रहमान के वकील एडवोकेट अल्जो के0 जोसेफ ने पीठ को इस बारे में सूचित किया तो पीठ ने रहमान द्वारा मामले में सुरक्षा की मांग वाली याचिका का निस्तारण कर दिया। तब राज्य सरकार ने यह दर्ज करने का अनुरोध किया कि वह जमानत को चुनौती देने की इच्छुक है।

लाइव लॉ के मुताबिक, सीजेआई ने पूछा, ‘राज्य को कुछ और गंभीर चीजें करनी चाहिए। वह कॉलेज के प्रिंसिपल हैं। आप उन्हें क्यों गिरफ्तार कर रहे हैं? लाइब्रेरी में एक किताब मिली है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें कुछ सांप्रदायिक बातें हैं। इसलिए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है? किताब 2014 में खरीदी गई थी और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है? क्या आप वाकई इस बारे में गंभीर हैं?’ यह वही कॉलेज है, जिसमें एक दिसंबर 2022 को एबीवीपी ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया था कि हर शुक्रवार को प्रिंसिपल, मुस्लिम शिक्षक और इस समुदाय के छात्र-छात्रा मस्जिद में नमाज पढ़ने जाते हैं और इस वक्त कक्षाएं नहीं लगती हैं। महाविद्यालय परिसर में लव जिहाद को बढ़ावा दिए जाने और मांस खाए जाने का भी आरोप है।

हंगामे के बाद महाविद्यालय के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ0 इनामुर्रहमान ने कहा था कि उन्होंने छह प्रोफेसरों को शैक्षणिक कार्य से पांच दिन के लिए हटा दिया है और जिला न्यायालय के किसी अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से इन आरोपों की जांच का निर्णय किया है। इसके बाद लाइब्रेरी में कथित हिंदूफोबिक किताब मिलने का मामला सामने आया था, जिसके बाद शहर के भंवरकुआं थाने में ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ के शीर्षक इस किताब की लेखक डॉ। फरहत खान, प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन, प्रिंसिपल डॉ0 इनामुर्रहमान और संस्थान के प्रोफेसर मिर्जा मोजिज बेग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

1 hour ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago