उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): बुधवार को उत्साह, उल्लास, उमंग के साथ खीरी में जिला, तहसील, बूथ स्तर पर 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को एपिक मतदाता पहचान पत्र सौगात मिली। बेहतरीन कामकाज वाले 40 बीएलओ, आठ सुपरवाइजर, डायट, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा स्तर पर आयोजित मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मान हुआ।

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में डीईओ/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह के साथ दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में एडीएम संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। डायट व कलाकर रामपाल निषाद ने मतदाता जागरूकता गीत गाया।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, नवीन मतदाताओं, स्कूली छात्र छात्राओं एवं आम नागरिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें मतदान के मूल्यवान अधिकार का हमेशा सम्मान करना चाहिए। मतदान का अधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है, इसके लिए दुनिया भर के लोगों ने काफी संघर्ष किया है। आजादी के बाद से हमारे संविधान ने बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को समान मतदान का अधिकार दिया है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं के ऋणी हैं।

नोडल अधिकारी स्वीप एवं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान कॉलेज एवं स्कूल स्तर पर बनाई गई इलेक्टोरल लिटरेशी क्लब, सभी कार्यालय में स्थापित किए गए वोटर अवेयरनेस फोरम एवं सभी बूथों पर बनाए गए बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से निरंतर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को के अनुसार अनुपालन कराया जाए जिससे मतदाता दिवस मनाया जाने हेतु प्रतिवर्ष भारत निर्वाचन आयुक्त के निर्देशों की पूर्ति किया जा सके।

सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 से हर साल 25 जनवरी को भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी 1950 को पूरे देश में मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य प्रोत्साहित करना है, सुविधा और नामांकन को अधिकतम करना, विशेष रूप से नए मतदाताओं के लिए। देश के मतदाताओं को समर्पित, इस दिन का उपयोग मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में सूचित भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।

एडीएम संजय सिंह ने कहा कि पहली बार मतदान करने का अधिकार पाने वाले हम सबकी, खासकर हमारे युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे पूरी ईमानदारी से अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम को एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल सहित अन्य अधिकारियों ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में डीडीओ अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलों में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में व्यापक मतदाता दिवस का आयोजन हुआ।

बेहतर कामकाज वाले बीएलओ, सुपरवाइजर को डीएम ने किया पुरस्कृत

डीएम ने सुपरवाइजर, लेखपाल अनुपम रस्तोगी, चन्द्र प्रकाश सिंह, बीएलओ रमेश चन्द्र, नीता वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, सरिता देवी, मुजीबुर्रहमान, राकेश कुमार, सीमा वर्मा, रफीक अहमद, इन्द्रजीत वर्मा, विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सभी तहसीलों में एक-एक सुपरवाइजर एवं 5-5 बीएलओ सम्मानित हुए।

वाईडी कॉलेज में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में आशीष प्रथम, तेजस्वी व कनिस्ठा द्वितीय, सताक्षी गुप्ता ने तृतीय, निबंध में तेजस्वी प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, रितेश व शिखा तृतीय, गीत में कहकाशा परवीन प्रथम, यश प्रताप द्वितीय, प्रांजली तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में शैली वर्मा प्रथम प्रांजली व अल्पिका द्वितीय, नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

जीजीआईसी में वाद विवाद प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, शुभी दीक्षित द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय, निबंध में साक्षी प्रथम आशिक अली द्वितीय आलोक कुमार तृतीय गीत में खुशी मल्होत्रा प्रथम अरमान द्वितीय मुस्कान तृतीय पेंटिंग में अनम प्रथम आयशा राणा द्वितीय शिवानी केवट तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

डायट में वाद विवाद प्रतियोगिता में अश्विनी प्रथम, विनोद द्वितीय, आलोक तृतीय, निबंध में आरती प्रथम, निधि द्वितीय, पूर्णिमा तृतीय, गीत प्रतियोगिता में शिवा वर्मा प्रथम, भावना गुप्ता द्वितीय, साजमा तृतीय, पेंटिंग में भावना प्रथम, पूजा द्वितीय, प्रिया तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

आदर्श मूक बधिर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में मानसी गौतम प्रथम अतुल वर्मा द्वितीय, आशिक अली तृतीय एवम 100 मीटर ट्राई साइकिल रेस में दिव्यांगजन सद्दाम प्रथम, ओंकार द्वितीय, अली कामिल तृतीय स्थान प्राप्त किया पेंटिंग प्रतियोगिता में मानसी गुप्ता, प्रथम, अतुल वर्मा दितीय एवं आशिक अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

13 वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम जनपद में समस्त कार्यालय, सभी विद्यालय, तहसील स्तर पर एवं बूथ स्तर पर भव्य रूप में आयोजित किया गया और सभी की फोटो वीडियो आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड कराई जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *