जीआईसी धौराहरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आज
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): जिला सेवायोजन कार्यालय/मॉडल कॅरियर सेन्टर, जिला उद्योग केन्द्र, तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त तत्वाधान में शासन के निर्देशानुसार 20 जनवरी को आकांक्षात्मक ब्लॉक धौरहरा के राजकीय इण्टर कालेज धौरहारा में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी रोहित कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कई कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त रोजगार मेले में सभी शैक्षिक योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। निजी क्षेत्र की कम्पनियों का विवरण सेवायोजन एवं एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसमें आप सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार मेला आई0डी0 7040 पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियॉ, बॉयोडाटा, एक आई०डी० एवं दो फोटो के साथ आकांक्षात्मक विकास खण्ड धौरहरा खीरी के राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा में प्रातः 11:00 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी।