नवादा: दो किसानों की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर हुई मौत, आक्रोशित हुए लोगो ने किया सड़क जाम
अनिल कुमार
नवादा: अहल-ए-सुबह बिहार के नवादा में दो किसानो की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नवनिर्मित फोरलेन पर हुई है। जहाँ सुबह सब्जी बेचने आ रहे दो किसानों की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने शव को रखकर सडक जाम कर दिया है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों जो कंपनी फोरलेन का निर्माण करवा रही है उसने कहीं भी नो एंट्री या गति सीमा संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया है। इस वजह से ट्रक वाले मनमाने तरीके से ट्रक चलाते हैं। इसी वजह से लगातार घटनाएं हो रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लोगों को जाम हटाने की कोशिश में लगी है। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। मृतकों की पहचान ओरैना गांव निवासी कृष्ण नंदन सिंह के पुत्र किशोरी सिंह(48) और स्वर्गीय सुकलाल रविदास के पुत्र राकेश रविदास(30) के रूप में हुई है।