लगातार करते रहे युवक के सिर पर डंडे से वार, फिर रेता गला, लहुलुहान युवक को झाड़ियों में फेंक कर भाग गये, हत्यारोपी हुए गिरफ्तार
रवि पाल
मथुरा: सिर पर खून सवार हत्यारों ने एक युवक को बड़ी बेरहमी से मारा। डॉन दिन पहले का मामला है जहा युवक के सिर पर डंडे से कई वार किये गये। बेरहमी से मारने के बाद हत्यारों ने युवक का गला रेत दिया और मृत समझ कर तिवारीपुरम के पीछे लहुलुहान अवस्था में झाड़ियों में फेंक कर भाग गये। सुचना मिलने पर पहुंची जमुनापार पुलिस लहुलुहान युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहाँ चिकित्सको ने युवक को खून से लथपथ युवक को मृत घोषित कर दिया। 26 जनवरी की रात शव की शिनाख्त परिजन ने की। दो के खिलाफ थाना जमुनापार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक मजदूरी करता था और नशे का आदी था। दोनों हत्यारोपी हिरासत में हैं। पूछताछ में ही हत्या का कारण साफ होगा। मिली जानकारी के अनुसार जौधनी, भरतपुर (राजस्थान) का मूलरूप से निवासी सोनू (20) पुत्र हरीशंकर परिवार के संग शहर के छत्ता बाजार में श्याम कॉम्पलेक्स में किराए पर रहता था। मजदूरी करके अपना और परिवार का पालन पोषण करता था। 25 जनवरी को घर से निकला तो फिर नहीं लौटा। देर रात 12 बजे जमुनापार पुलिस को सूचना मिली कि तिवारीपुरम की झाड़ियों के पीछे खून से लथपथ युवक का शव पड़ा है।
सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं। जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शिनाख्त की कोशिश में जुटी थी कि तलाश कर रहा भाई मोनू भी पहुंच गया। भाई मोनू ने सोनू के रूप में शव की शिनाख्त की। मोनू की तहरीर पर सूरज निवासी तिवारीपुरम और दिलीप निवासी हंसगंज के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गुम चोट और अत्यधिक खून बहने से युवक की मौत हुई है। सिर और चेहरे पर चोटों के निशान थे।