फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): मंगलवार को आकांक्षा समिति लखीमपुर की ओर से डायट खेल मैदान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजापुर का सांस्कृतिक एवम खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व उनकी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अल्पना सिंह ने एसडीएम श्रद्धा सिंह, बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय, समिति की महिला साथियों की मौजूदगी में दीप जलाकर किया। कस्तूरबा की छात्रा माही मिश्रा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। बच्चों ने अपनी कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों का परिचय प्राप्त कर खेल के आरंभ की घोषणा की।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अनुशासन, शालीनता और साहचर्य का ज्ञान प्राप्त करने के लिए खेल का मैदान सर्वोत्तम पाठशाला है। बड़े लक्ष्य को साध कर निरंतर परिश्रम करने वाले लोग ही विजय प्राप्त करते हैं, यह सीख हमें सिर्फ और सिर्फ खेल के मैदानों से ही मिलती है।
आकर्षक, रचनात्मक रंगोली, हस्तनिर्मित विविध कलाकृतियों ने मोहा सबका मन
आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने अपनी महिला साथियों एवं बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय के साथ विद्यालय प्रांगण का भ्रमण किया तथा बालिकाओं द्वारा बनाये गये आकर्षक व रचनात्मक रंगोली एवं हाथ से बनी विविध आकृतियों को सराहा गया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रशंसा की। आकांक्षा चीफ ने केजीबीवी की कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि कंप्यूटर प्रयोगशाला को पूरी तरह से कार्यात्मक बनाते हुए बालिकाओं को कंप्यूटर में दक्ष बनाएं। कंप्यूटर का ज्ञान एवम कोशल बालिकाओं के आम जीवन में बहुउपयोगी होगा।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पटना में बीते कई दिनों से लोक सेवा आयोग के…
मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर की महापैर प्रमिला पाण्डेय का जागृत हुआ मंदिर तलाशो अभियान आज…
शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…
आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि…
तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…