Ballia

बलिया: पत्नी के मायके चले जाने नाराज़ युवक ने फांसी लगाकर दिया जान

उमेश गुप्ता

बलिया: महज़ पत्नी के मायके चले जाने से युवक इतना नाराज़ हो गया कि उसने मौत को ही गले लगा लिया। मामला बलिया के जगदेवा ढाही गांव का है। जब युवक छुट्टी लेकर घर पहुंचा तो पत्नी मायके चली गई जिससे युवक नाराज़ हो गया और उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया। परिजनों पुलिस को घटना की जानकारी दिया। सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही निवासी लालू यादव (25) पुत्र सत्येंद्र यादव की शादी तीन साल पहले रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में हुई थी। लालू बाहर रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। लालू नौकरी से छुट्टी लेकर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी मायके चली गई थी। घर पर सिर्फ मां थी। पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर उसने शनिवार रात किसी समय मकान के छत पर बने कमरे में गमछे से फंदा बनाकर लटक गया। रविवार सुबह जब वह देर तक कमरे से नहीं निकला तो मां ने आवाज लगाई। कमरे से कोई आवाज नहीं आई। लालू की मां दरवाजा पीटने लगी, तब भी कोई आवाज नहीं आई।

लालू की माँ को जब अनहोनी की आशंका हुई तो वो चीखने-चिल्लाने लगी तो अगल-बगल के लोग जुट गए। दरवाजा तोड़ा तो सामने का नजारा देख पैरों तले से जमीन खिसक गई। लालू फंदे पर लटका हुआ था और उसकी सांसे थमी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल गया। सूचना पर पहुंची बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पत्नी से नाराज होकर लालू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago