आफ़ताब फारुकी
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बेरोजगार पोते ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी। पोते के पास कुछ कामकाज नहीं था। बेरोजगारी के चलते हत्यारे युवक का अपने परिवार से अक्सर विवाद होते रहता था। बधुवार दोपहर भी जब युवक अपनी मां से विवाद कर रहा था, तब दादी ने बीच में समझाने की कोशिश की, तो आरोपी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर अपनी दादी के सिर पर मार दिया, जिससे मृत्यु हो गयी।
कालू को पहले तो उसकी एक रिश्तेदार मालू ने समझाने की कोशिश की, तब हत्यारोपी (murderer) कालू ने लकड़ी से उसके साथ मारपीट की। जब कालू नहीं माना तो कालू की 70 साल वृद्ध दादी देवीबाई ने आरोपी को प्यार से समझाने की कोशिश की, जिस पर गुस्सा होकर आरोपी ने एक बड़ा पत्थर उठाकर अपनी दादी के सिर पर ही दे मारा। पत्थर लगने से देवीबाई अचेत होकर गिरीं। पत्थर से देवीबाई को गंभीर चोट आई और अधिक खून बहने से वहीं उनकी मृत्यु हो गयी। घटना से घबराकर आरोपी वहां से भाग गया, जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
घटना की सुचना मिलने पर पंधाना थाना प्रभारी रामप्रसाद यादव, बोरगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले, एफएसएल अधिकारी मकवाना, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट गणेश पाटीदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बोरगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि कालू के खिलाफ मारपीट और हत्या की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि लिंगी फटा के समीप एक वृद्धा की अपने पोते के द्वारा ही पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। इस घटना का कारण ये है कि आरोपी अपनी मां से विवाद कर रहा था। जिसके बाद मृतक वृद्धा जो की उसकी दादी हैं उन्होंने उसको टोका, जिसके बाद नाराज होकर आरोपी ने अपनी दादी के ऊपर पत्थर फेंक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…