फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के लिए लाइफलाइन कही जाने वाली सदर चौराहे से संकटा देवी चौराहे वाली सड़क को इन दिनों प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कवायद तेजी से चल रही है, जो शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है।
एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि इस मार्ग पर जिन व्यापारियों द्वारा स्वयं से अपना अवैध निर्माण ढहाया जा रहा है, उन्हें प्रशासन 03 दिन की मोहलत दे रहा है। शेष अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का अभियान बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए इस मार्ग का अहम रोल है प्रशासन बिना किसी भेदभाव के सभी अतिक्रमण को पूरी तत्परता के साथ बिना किसी देरी के हटाएगा। यह प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। रात्रि 8:00 बजे तक नगर पालिका परिषद मलबे को हटवा कर मार्ग को खाली करवाएगा, ताकि आमजन को आवागमन में कोई असुविधा ना हो।
अभियान के दौरान एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, नायब तहसीलदार अश्विनी, नगर पालिका परिषद के avr अभियंता अमरदीप, सफाई निरीक्षक विशाल शुक्ला, तहसील सदर से सात लेखपाल, दो राजस्व निरीक्षक, एक ट्रक पीएसी सहित कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौकियों के उप निरीक्षक एवं भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…