Crime

शर्मनाक: 9 वर्षीय मासूम बच्ची से पड़ोस के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

रेहान अहमद

उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ रामगढ़ताल इलाके के फलमंडी के पास स्थित एक मोहल्ले में पडोसी युवक ने एक 9 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म आरोपी पर आरोप है कि उसने घरवालों से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वही मामला संज्ञान में आने पर बुद्धवार को पुलिस ने  दुष्कर्म, धमकी देने व पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बालिका फलमंडी के पास रहने वाले अपने मामा के घर रहती है। आरोप है कि छह फरवरी की दोपहर में बच्ची को अकेला पाकर 25 वर्षीय पड़ोसी युवक ने उससे दुष्कर्म किया और फरार हो गया। बच्ची डर वश पहले किसी को कुछ नहीं बताई, लेकिन दर्द बढ़ने पर उसने सात फरवरी को परिजनों को पूरी घटना बता दी।

इसके बाद आरोपी पड़ोसी के घर परिजन पहुंच गए और शिकायत किए तो उसने जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद पीड़ित परिवार और डर गया, लेकिन फिर बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराए। पुलिस केस दर्ज कर तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Banarasi

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago