एच0 भाटिया
अलीगढ: शिवरात्रि के अवसर पर कावड लेकर चलने वाले श्रद्धालुओ को लोग फल, फ्रूट और जूस बाटते है। मगर अलीगढ का एक ऐसा वीडियो आज सुबह वायरल होना शुरू हुआ जिसमे एक युवक श्रद्धालूओ को बीयर की केन बाट रहा था। वीडियो वायरल होते ही करणी सेना से लेकर कई हिंदूवादी संगठन ने इसको आस्था के साथ खिलवाड़ बताया और पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग किया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कवासी थाने में मुकदमा दर्ज कर बीयर बाटने की खुराफात करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम योगेश बताया गया है।
घटना क्वारसी थाना इलाके के रामघाट रोड स्थित गांधी आई हॉस्पिटल के सामने की बताई गए। घटना के स्थल की शिनाख्त कर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक अपाचे बाइक सवार युवक रोड के किनारे रुक कर रोड से गुजर रहे कांवड़ियों को बियर की कैन बांट रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि, युवक आज शाम को आया था और कई सारी बियर की पेटियां कांवरियों को बांट कर स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मौके से चला गया। वीडियो में हर कांवड़ियों को बियर देने के बाद युवक पैर छूता हुआ भी नजर आ रहा है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, बीते कल शाम एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक कांवड़ियों को बियर बांटता हुआ नजर आ रहा था। वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज की तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मौके से पुलिस ने एक अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है। बीयर बांटने वाला व्यक्ति पुलिस जांच में किशनपुर का रहने वाला निकला जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम योगेश है। बताया जा रहा है, जिस शराब के ठेके से बीयर खरीदी गई थी, उसके खिलाफ भी आबकारी विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…