National

महंगाई की एक और मार: बजट के ठीक बाद महंगाई ने दिया आम नागरिको को झटका, अमूल दूध के बढे 3 रुपया लीटर दाम

शाहीन बनारसी

डेस्क: मुल्क की आम आवाम को बजट के तुरंत पश्चात् महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल ने 3 रुपये प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ा दी हैं। अमूल ने बयान जारी कर बताया है कि दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं। दूध की बढ़ी हुई कीमत आज यानी 3 फरवरी से ही लागू होगी।

कंपनी के अनुसार, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे। अमूल गाय के दूध की एक लीटर का दाम बढ़कर 56 रुपये हो गया है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।

वही इसके अतिरिक्त ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि दूध के बढ़े हुए दाम गुजरात को छोड़कर देश के सभी प्रदेशों में लागू किए जाएंगे। कांग्रेस ने अच्छे दिन का जिक्र कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि बीते 1 वर्ष में अमूल ने 8 रुपए प्रति लीटर तक दूध की कीमत बढ़ा दी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

11 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

11 hours ago