आदिल अहमद
कानपुर: आपने फिल्म का गाना सुना होगा “कबूतर जा जा जा”। साथ ही किस्से कहानियो और इतिहास में कबूतर का मैसेंजर के रूप में उपयोग भी पढ़ा होगा। अमूमन उस दौर में सेना और राजा के जासूस दूसरे राज्यों से संदेश इकट्ठा करने के लिए या संदेश भेजने के लिए कबूतरों का इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा भारत के कई इलाकों में तंत्र मंत्र में भी पहले कबूतरों का इस्तेमाल होता था।
सुचना पाकर मौके पर पुलिस आई और पकडे गए कबूतर को ले गई। पुलिस ने उस पत्र को उर्दू के जानकार एक शख्स से पढ़वाया। मगर ख़त में कुछ भी संदिग्द्ध नही दिखाई दिया। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस कबूतर को किसानों ने गांव में पकड़ा था, उसके गले में ताबीज था, उसको खोलकर निकाला गया तो उसमें एक पत्र था जो उर्दू में लिखा था, उसको पढ़ पाया गया। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की माने तो उसमें कोई खास संदिग्ध चीज नहीं मिली, फिर भी उसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल मामले में पुलिस जांच में भी लगी है कि आखिर इस कबूतर को किसने छोड़ा और उसके गले में लिखे खत का मतलब क्या है और खून के छीटे किसके हैं। फिलहाल कबूतर को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। कोई इसको तंत्र मंत्र का हथकंडा बता रहा है तो कोई किसी इश्कबाज़ की आशिकी का पैगाम बता रहा है। कोई इश्क में धोखा खाए किसी घायल आशिक के दर्द से जुडा मामला भी बता रहा है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…