Others States

बुलेरो में जिंदा जला कर मारे गए जुनैद और नासिर के परिजनों का हरियाणा पुलिस पर गम्भीर आरोप, कहा दोनों को बुरी तरह पीट कर थाने ले गये थे, मगर पुलिस ने अरोपियो के साथ दोनों को भगा दिया

आफताब फारुकी

डेस्क: हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा से सटे राजस्थान के भरतपुर ज़िले का घाटमीका गांव के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण कर क़रीब 250 किलोमीटर दूर हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िदा जलाकर हत्या के मामले में जहा एक तरफ सियासत में गर्मागर्म बयानबाजी चालु है। वही परिजनों के आरोपों को देखे तो हरियाणा पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।

हरियाणा पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवको को बुरी तरह पीटने के बाद वह लोग जिन्होंने जला कर मारा, लेकर थाने गये थे। मगर पुलिस ने मृतक दोनों युवको को आरोपियों के साथ थाने से भगा दिया। परिजनों ने 6 लोगो पर नामज़द ऍफ़आईआर करवाया है और उनका आरोप है कि ये सभी बजरंग दल से जुड़े है।

खबरिया चैनल NDTV ने अपनी विशेष रिपोर्ट में लिखा है कि फिरोजपुर झिरका हरियाणा के मेवात जिले में स्थित एक नगर है। ये भरतपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। अपनी रिपोर्ट में NDTV ने लिखा है कि उससे मृतकों के भाई इस्माइल ने बताया है कि ‘सुबह करीब 9 बजे हमें भूतपूर्व सरपंच दीनू ने फोन किया और बताया कि फिरोजपुर झिरका थाने से उनके पास कॉल आ आई थी कि कुछ गुंडों के साथ दो आदमी थाने लाए गए हैं। मामला क्या है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए कहीं और ढूंढने से पहले थाने जाकर पता कर लो।’ इस्माइल के हवाले से इस खबर में है कि इसके बाद 4-5 गाड़ियां फिरोजपुर झिरका के लिए निकल गईं।

NDTV की रिपोर्ट में इस्माइल के हवाले से बताया गया है कि थाने के अंदर हमें नहीं जाने दिया गया। बाद में भूतपूर्व सरपंच दीनू भी वहां पहुंचे। उनसे गुजारिश की गई कि वहीं थाने के अंदर जाकर पता कर आए कि हमारे आदमी वहां हैं क्या? भूतपूर्व सरपंच को अंदर जाकर पता चला कि दोनों युवकों को वहां से कहीं और ले जाया गया है। थाने से भूतपूर्व सरपंच को बताया गया कि युवकों के साथ मार-पिटाई हुई थी। खून-खराबा था। आप अपने थाने में इसकी रिपोर्ट करिए।

यानी इस्माइल और उनके साथियों को फिरोजपुर झिरका से वापस भरतपुर जाकर अपने थाने में गुमशुदगी और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था। इस्माइल के मुताबिक, आखिरकार सभी लोग फिरोजपुर झिरका से भरतपुर वापस आ गए और अपने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह उनके भतीजे के पास कॉल आई कि भिवानी के लोहारू में एक गाड़ी पूरी तरह जली हालत में मिली है। अंदर दो लाशें भी हैं, जो जल चुकी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

18 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

18 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

19 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

20 hours ago