आफताब फारुकी
डेस्क: हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा से सटे राजस्थान के भरतपुर ज़िले का घाटमीका गांव के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण कर क़रीब 250 किलोमीटर दूर हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िदा जलाकर हत्या के मामले में जहा एक तरफ सियासत में गर्मागर्म बयानबाजी चालु है। वही परिजनों के आरोपों को देखे तो हरियाणा पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।
खबरिया चैनल NDTV ने अपनी विशेष रिपोर्ट में लिखा है कि फिरोजपुर झिरका हरियाणा के मेवात जिले में स्थित एक नगर है। ये भरतपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। अपनी रिपोर्ट में NDTV ने लिखा है कि उससे मृतकों के भाई इस्माइल ने बताया है कि ‘सुबह करीब 9 बजे हमें भूतपूर्व सरपंच दीनू ने फोन किया और बताया कि फिरोजपुर झिरका थाने से उनके पास कॉल आ आई थी कि कुछ गुंडों के साथ दो आदमी थाने लाए गए हैं। मामला क्या है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए कहीं और ढूंढने से पहले थाने जाकर पता कर लो।’ इस्माइल के हवाले से इस खबर में है कि इसके बाद 4-5 गाड़ियां फिरोजपुर झिरका के लिए निकल गईं।
NDTV की रिपोर्ट में इस्माइल के हवाले से बताया गया है कि थाने के अंदर हमें नहीं जाने दिया गया। बाद में भूतपूर्व सरपंच दीनू भी वहां पहुंचे। उनसे गुजारिश की गई कि वहीं थाने के अंदर जाकर पता कर आए कि हमारे आदमी वहां हैं क्या? भूतपूर्व सरपंच को अंदर जाकर पता चला कि दोनों युवकों को वहां से कहीं और ले जाया गया है। थाने से भूतपूर्व सरपंच को बताया गया कि युवकों के साथ मार-पिटाई हुई थी। खून-खराबा था। आप अपने थाने में इसकी रिपोर्ट करिए।
यानी इस्माइल और उनके साथियों को फिरोजपुर झिरका से वापस भरतपुर जाकर अपने थाने में गुमशुदगी और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था। इस्माइल के मुताबिक, आखिरकार सभी लोग फिरोजपुर झिरका से भरतपुर वापस आ गए और अपने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह उनके भतीजे के पास कॉल आई कि भिवानी के लोहारू में एक गाड़ी पूरी तरह जली हालत में मिली है। अंदर दो लाशें भी हैं, जो जल चुकी हैं।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…