Others States

बुलेरो में जिंदा जला कर मारे गए जुनैद और नासिर के परिजनों का हरियाणा पुलिस पर गम्भीर आरोप, कहा दोनों को बुरी तरह पीट कर थाने ले गये थे, मगर पुलिस ने अरोपियो के साथ दोनों को भगा दिया

आफताब फारुकी

डेस्क: हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमा से सटे राजस्थान के भरतपुर ज़िले का घाटमीका गांव के दो मुस्लिम युवकों का अपहरण कर क़रीब 250 किलोमीटर दूर हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िदा जलाकर हत्या के मामले में जहा एक तरफ सियासत में गर्मागर्म बयानबाजी चालु है। वही परिजनों के आरोपों को देखे तो हरियाणा पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।

हरियाणा पुलिस पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि दोनों युवको को बुरी तरह पीटने के बाद वह लोग जिन्होंने जला कर मारा, लेकर थाने गये थे। मगर पुलिस ने मृतक दोनों युवको को आरोपियों के साथ थाने से भगा दिया। परिजनों ने 6 लोगो पर नामज़द ऍफ़आईआर करवाया है और उनका आरोप है कि ये सभी बजरंग दल से जुड़े है।

खबरिया चैनल NDTV ने अपनी विशेष रिपोर्ट में लिखा है कि फिरोजपुर झिरका हरियाणा के मेवात जिले में स्थित एक नगर है। ये भरतपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। अपनी रिपोर्ट में NDTV ने लिखा है कि उससे मृतकों के भाई इस्माइल ने बताया है कि ‘सुबह करीब 9 बजे हमें भूतपूर्व सरपंच दीनू ने फोन किया और बताया कि फिरोजपुर झिरका थाने से उनके पास कॉल आ आई थी कि कुछ गुंडों के साथ दो आदमी थाने लाए गए हैं। मामला क्या है, इसकी पूरी जानकारी नहीं है। इसलिए कहीं और ढूंढने से पहले थाने जाकर पता कर लो।’ इस्माइल के हवाले से इस खबर में है कि इसके बाद 4-5 गाड़ियां फिरोजपुर झिरका के लिए निकल गईं।

NDTV की रिपोर्ट में इस्माइल के हवाले से बताया गया है कि थाने के अंदर हमें नहीं जाने दिया गया। बाद में भूतपूर्व सरपंच दीनू भी वहां पहुंचे। उनसे गुजारिश की गई कि वहीं थाने के अंदर जाकर पता कर आए कि हमारे आदमी वहां हैं क्या? भूतपूर्व सरपंच को अंदर जाकर पता चला कि दोनों युवकों को वहां से कहीं और ले जाया गया है। थाने से भूतपूर्व सरपंच को बताया गया कि युवकों के साथ मार-पिटाई हुई थी। खून-खराबा था। आप अपने थाने में इसकी रिपोर्ट करिए।

यानी इस्माइल और उनके साथियों को फिरोजपुर झिरका से वापस भरतपुर जाकर अपने थाने में गुमशुदगी और शिकायत दर्ज कराने को कहा गया था। इस्माइल के मुताबिक, आखिरकार सभी लोग फिरोजपुर झिरका से भरतपुर वापस आ गए और अपने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह उनके भतीजे के पास कॉल आई कि भिवानी के लोहारू में एक गाड़ी पूरी तरह जली हालत में मिली है। अंदर दो लाशें भी हैं, जो जल चुकी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

18 mins ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

2 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

4 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

23 hours ago