ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित कमलगडहा में 27 जनवरी के दोपहर एक मकान की छत पर पड़ा शव स्थानीय नागरिको ने देखा तो पुलिस को इसकी सुचना दिया था। मौके पर मिले शव और स्थल को देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि युवक की हत्या कर शव यही छोड़ दिया गया है। मृतक की शिनाख्त मो0 इकराम उर्फ़ “छोटक” के रूप में हुई थी। उसी दिन मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला जैतपुरा पुलिस ने दर्ज किया था।
इसकी पुख्तगी के बाद पुलिस ने जब नुरुल हसन “टेंगर” उर्फ़ बाबु कुरैशी फरार था। पुलिस का शक और साक्ष्य और भी मजबूत हो गए और पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया। मुखबिर ने आज ब्रहस्पतिवार की सुबह जानकारी दिया कि नुरुल हसन “टेंगर” उर्फ़ बाबु कुरैशी पुत्र मो0 रफीक अपने आवास जे 26/75 कमलगढहा पर मौजूद है। जानकारी होने पर पुलिस ने छापा मार कर हत्या अभियुक्त नुरुल हसन “टेंगर” उर्फ़ बाबु कुरैशी पुत्र मो0 रफीक को अपनी हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ किया तो पहले वह न नुकुर करता रहा, मगर जब उसके खिलाफ सबूत की बात उसको पता चली तो आखिर वह टूट गया और उसने घटना कारित करना स्वीकार किया।
घटना का कारण पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि वह चंदौली जनपद के थाना मुग़लसराय स्थित दुल्हीपुर में गोश्त का कारोबार करता है और उसकी मृतक “छोटक” से दोस्ती थी। दिनांक 26 जनवरी को वह अपने घर पर ही था, रात्रि करीब 8 बजे मै, मेरी पत्नी व मेरे बच्चे बल्लू, आहिल व यश एक साथ छत पर ही अन्नो चाची के कमरे में भोजन किये। जिसके बाद रात्रि करीब 11:00 से 11:15 बजे के दरमियान पान पत्ता खाने बाहर छोहरा पर बाबू पान वाले के यहां पीछे के दरवाजे से चला गया। उसके थोड़ी देर बाद पान पत्ता खा कर जब पीछे वाले दरवाजे से घर के अंदर आया तो चाचा के छत पर कुछ आवाज सुनाई दी, तब मैं सीढी चढकर चाचा के छत पर गया तो देखा कि “छोटक” मेरी पत्नी के साथ सोया था और आपस में दोनो बात कर रहे थे।
हत्या अभियुक्त नुरुल हसन “टेंगर” उर्फ़ बाबु कुरैशी ने बताया कि साहब मेरी बीबी मुझसे बेवफाई छोटक के साथ मिल कर कर रही थी। उन दोनों को एक साथ देख कर मैंने “छोटक” से कहा कि तुम यहां क्या कर रहे, तो वह कहने लगा कि मेरा इनसे पहले से सम्बन्ध है। अपनी पत्नी की बेवफाई जानकारी मैं अपना आपा खो बैठा मै उसे मारने लगा और फिर उसे धक्का दिया, वह गिर गया, तब मै उसके गले में जो लुंगी थी, उसी से उसका गला दबा कर मार दिया।
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…