शाहीन बनारसी
डेस्क: अपने कार्यक्रमो के लिये अक्सर चर्चाओं में रहने वाले टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुड़गांव की एक अदालत ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज एक माम्ल के में दीपक चौरसिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दीपक चौरसिया के खिलाफ आसाराम यौन उत्पीड़न केस में 2013 में 10 साल की बच्ची और उसके परिवार का वीडियो ऑन एयर करने का आरोप है।
दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट से अपील की थी कि दीपक चौरसिया को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने से छूट दी जाए, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जो आवेदन दिया गया है उसमे दीपक चौरसिया या उनके वकील की ओर से कोई एफिडेविट नहीं है। यही नहीं ऐसा कोई सबूत या दस्तावेज भी पेश नहीं किया गया जिसके आधार पर उन्हें छूट दी जाए। कोर्ट में चौरसिया के वकील ने कहा कि सीएम योगी का उन्हें इंटरव्यू लेना था, इसलिए वह पेश नहीं हो सके, उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है।
यही नहीं दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट में योगी सरकार के शीर्ष अधिकारी का एक पत्र भी पेश किया। लेकिन इस गोपनीय पत्र पर कोर्ट ने कहा कि यह दीपक चौरसिया को संबोधित करते हुए नहीं है। कोर्ट में गोपनीय पत्र को साझा किए जाने पर जज ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह एक गोपनीय पत्र है, आप इसे कैसे कोर्ट में पेश कर सकते हैं।
वहीं अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि जिस दिन केस दर्ज हुआ था उस दिन भी दीपक चौरसिया कोर्ट में पेश नहीं हुए। वह जानबूझकर सुनवाई में देरी चाहते हैं। बता दें कि दीपक चौरसिया के खिलाफ जारी हुवे इस एनबीडबलू से पहले भी वारंट जारी हो चुका है। इस वारंट जारी होने के बाद अब दीपक चौरसिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…