शाहीन बनारसी
डेस्क: अपने कार्यक्रमो के लिये अक्सर चर्चाओं में रहने वाले टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गुड़गांव की एक अदालत ने पॉक्सो एक्ट में दर्ज एक माम्ल के में दीपक चौरसिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दीपक चौरसिया के खिलाफ आसाराम यौन उत्पीड़न केस में 2013 में 10 साल की बच्ची और उसके परिवार का वीडियो ऑन एयर करने का आरोप है।
दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट से अपील की थी कि दीपक चौरसिया को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने से छूट दी जाए, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जो आवेदन दिया गया है उसमे दीपक चौरसिया या उनके वकील की ओर से कोई एफिडेविट नहीं है। यही नहीं ऐसा कोई सबूत या दस्तावेज भी पेश नहीं किया गया जिसके आधार पर उन्हें छूट दी जाए। कोर्ट में चौरसिया के वकील ने कहा कि सीएम योगी का उन्हें इंटरव्यू लेना था, इसलिए वह पेश नहीं हो सके, उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है।
यही नहीं दीपक चौरसिया के वकील ने कोर्ट में योगी सरकार के शीर्ष अधिकारी का एक पत्र भी पेश किया। लेकिन इस गोपनीय पत्र पर कोर्ट ने कहा कि यह दीपक चौरसिया को संबोधित करते हुए नहीं है। कोर्ट में गोपनीय पत्र को साझा किए जाने पर जज ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि यह एक गोपनीय पत्र है, आप इसे कैसे कोर्ट में पेश कर सकते हैं।
वहीं अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि जिस दिन केस दर्ज हुआ था उस दिन भी दीपक चौरसिया कोर्ट में पेश नहीं हुए। वह जानबूझकर सुनवाई में देरी चाहते हैं। बता दें कि दीपक चौरसिया के खिलाफ जारी हुवे इस एनबीडबलू से पहले भी वारंट जारी हो चुका है। इस वारंट जारी होने के बाद अब दीपक चौरसिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…